36.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

जौनपुर : केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन का गणतंत्र दिवस पर झण्डा रोहण का कार्यक्रम बदलापुर पड़ाव स्थित अकबर पैलेस में सम्पन्न हुआ। गणतंत्र दिवस पर सभा की अध्यक्षता शकील अहमद ने किया। संस्था के महामंत्री व ओसीडी के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह, संरक्षक राजदेव यादव, चैयरमैन अखिलेश श्रीवास्तव सम्मिलित रूप से झण्डारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर सामूहिक राष्ट्रीय गान किया गया।

श्री दिवाकर सिंह उपस्थित सदस्यों को गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य पर प्रकाश डाले आगे उन्होंने कोरोना से बचाव तथा दवा व्यापार में पारदर्शिता के आह्वान किया और आगामी चुनाव में सभी मतदान के लिए अध्यक्ष से अपील करने को कहा, अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों को परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित मतदान में भागीदारी के लिए सबको संकल्प दिलाते हुए गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दिए।श्री राजदेव यादव ने प्रदेश के विकास पर संतोष व्यक्त करते हुए आगे और आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यवाहक महामंत्री श्याम सिंह एवं सहमंत्री प्रशांत मौर्य ने सभा में आये लोगो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किए, अध्यक्ष शकील उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बंशीधर मौर्य, ऑडिटर सुनील गुप्ता, चैयरमैन एक्शन कमेटी राकेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल, सहमंत्री आनंद साहू, श्याम गुप्ता, कनवीनर सर्जिकल महेश पांडे, कनवीनर जेनेरिक डीके सेठ, कनवीनर बेटनरी विनय गुप्ता, मनोज कुमार, रामआसरे, राजीव सिंह, अखिलेश प्रजापति, संगम यादव आदि। सम्मानित सदस्य उपलब्ध रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37093781
Total Visitors
534
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This