23.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

जौनपुर : राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में ध्वजारोहण कर किया गया शहीदों को नमन्

जौनपुर : राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में ध्वजारोहण कर किया गया शहीदों को नमन्

शाहगंज।
राजकुमार अश्क
तहलका 24×7
                सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए ताखा पश्चिम में स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजदेई सिंह महिला महाविद्यालय में सादगी के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा संविधान पूरे विश्व का एक अनूठा संविधान होने के साथ साथ सबसे बड़ा भी है यह हमें अगर अधिकार देता है तो अपने कर्तव्य के प्रति भी सजग होकर उसका निर्वहन करने के लिए प्रेरित करता है। इसको लिखित और मूर्त रूप देने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था।आजादी हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है मगर हमें किसी के अधिकारों का हनन करके अपने अधिकार की बात नहीं करनी चाहिए।

आजादी के दिवानों ने कितनी कठिनाइयों का सामना करने के पश्चात् यह आजादी प्राप्त की है, हमें उनके बलिदान को याद करते हुए इस आजादी के दीपक को हमेशा जलाए रखना है, आज से 73 वर्ष पहले जो संविधान हमें हमारे महापुरुषों ने हमें उपहार स्वरूप दी है उस उपहार की हिफाजत करना उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व बनता है, हमें अपने दायित्व का सही से निर्वहन करना चाहिए, हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें देश ने क्या दिया बल्कि हमें यह सोचना चाहिए कि हम देश को क्या दे रहे हैं? जब हमारे अंदर यह भावना आ जाएगी उसी दिन हम देश हित की बात करने लगेगें, हमारी यही सोच हमारे उन वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमें देश हित से जुड़ा प्रति दिन एक ऐसा काम अवश्य करना चाहिए जिससे समाज में हर वर्ग का भला हो, आइए आज हम सब मिल कर यह संकल्प लें कि हम प्रति दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार एक ऐसा काम अवश्य करेगें जिससे समाज का हित होता हो, हमें आज गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर एक और संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन के उन यादगार दिनों को और यादगार बनाने के लिए एक फलदार या छायादार वृक्ष अवश्य लगाएगे और पूरी लगन के साथ उसकी देखभाल करेगें।

पर्यावरण को बचाएंगे तभी हम भी बचेंगे इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक वृक्ष लाएंगे जाए और उनकी देखभाल की जाए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रबंधक ने कहा कि हमें अपने आचरण से अपने विद्यार्थियों में एक अच्छे नागरिक का गुण विकसित करना चाहिए, क्योंकि विद्यार्थी वही सिखता है जो हम सिखाते हैं इसलिए जरूरी है कि हमें अपने आचरण में सौम्यता, शिष्टाचार, लाना चाहिए।इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ शशिकला सिंह, डॉ करूणा द्विवेदी, सुषमा पाण्डेय, मीनू सिंह, अनुपमा त्रिपाठी, गरिमा सिंह, सहायक लिपिक प्रभाकर यादव वरिष्ठ लिपिक भानू प्रताप सिंह ज्योति पाण्डेय, पिंकी पाण्डेय, रोशनी चौहान आदि उपस्थित रही।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37077514
Total Visitors
522
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास # काफिला में बदल जाता है बसपा की महिला...

More Articles Like This