26.1 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : डॉ राममोहन लोहिया की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन

जौनपुर : डॉ राममोहन लोहिया की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने अर्पित किया श्रद्धा-सुमन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 डॉ राममोहन लोहिया की पूण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तदुपरांत डॉ राममोहन लोहिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा डॉ राम मनोहर लोहिया एक स्वत्रंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी और सम्मानित राजनितिज्ञ थे। राम मनोहर लोहिया ने हमेशा सत्य का अनुकरण किया और आजादी की लड़ाई में अद्भुत काम किया। भारत की राजनीति में स्वत्रंत्रता आंदोलन के दौरान और उसके बाद ऐसे कई नेता आये जिन्होंने अपने दम पर राजनीति का रुख बदल दिया उन्हीं नेताओं में एक थे राम मनोहर लोहिया जी.. वे अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के लिए जाने गए और इन्हीं गुणों के कारण अपने समर्थकों के साथ साथ उन्होंने अपने विरोधियों से भी बहुत सम्मान हासिल किए।
लोहिया जी ने हमेशा भारत की अधिकारिक भाषा के रूप में अंग्रेजी से अधिक हिंदी को प्राथमिकता दी उनका विश्वास था कि अंग्रेजी शिक्षित और अशिक्षित जनता के बीच दूरी पैदा करती है वह कहते थे कि हिंदी के उपयोग में एकता की भावना और नए राष्ट्र का निर्माण से संबंधित विचारों को बढ़ावा मिलेगा। वे जात पात के घोर विरोधी थे उन्होंने जाति व्यवस्था का विरोध में सुझाव दिया कि रोटी और बेटी के माध्यम से इसे समाप्त किया जा सकता है वह कहते थे कि सभी जाति के लोग एक साथ मिल-जुल कर खाना खाएं।
वहीं लोहिया पार्क मे भी समाजवादी युवजन सभा द्वारा गोष्ठी का आयोजन कर लोहिया के विचारों को रखा गया। गोष्ठी मे मुख्य रुप से विरेन्द्र सिंह, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या, हीरालाल विश्वकर्मा, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, अजीज फरीदी, राजेश यादव, श्याम नारायन बिन्द, रमेश साहनी, मालती निषाद, ऊषा यादव, सोनी यादव मौजूद रहीं संगोष्ठी का संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37124173
Total Visitors
528
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This