24.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन 

जौनपुर : दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन 

# बी. काम की छात्रा शिवांगी जायसवाल रही प्रतियोगिता की चैम्पियन 

शाहगंज।
राजकुमार अश्क 
तहलका 24×7
                    नगर स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें कालेज की चैंपियन रही बी. काम की छात्रा शिवांगी जायसवाल को मेडल पहना कर किया गया।
प्रथम दिवस की प्रतियोगिता को आगे बढा़ते हुए दूसरे दिन कबड्डी, लम्बी रेस एवं रस्सा कसी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लम्बी कूद में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान रोहिणी एवं तृतीय स्थान पर संध्या का कब्जा रहा। रस्सा कसी में प्रथम स्थान पर बीएससी की छात्राओं ने बाजी मारी तो कबड्डी प्रतियोगिता में बीए की छात्राओं का दबदबा रहा। भाला प्रक्षेप में प्रथम स्थान रक्षा यादव, द्वितीय स्थान अंशिका एवं तृतीय स्थान प्रिया रहीं।
चक्का प्रक्षेप में प्रथम स्थान पर शालू गौतम, द्वितीय स्थान पर वसीमा बानो एवं तृतीय स्थान ज्योति चौरसिया ने प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान रक्षा एवं तृतीय स्थान प्रिया का रहा। 200 मीटर दौड़ में महाविद्यालय की चैंपियन  शिवांगी जायसवाल को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान सिंपल एवं तृतीय स्थान सरिता गौड़ का रहा। 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवांगी, द्वितीय स्थान नेहा एवं तृतीय स्थान स्वागिता का रहा। 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान रोहिणी, द्वितीय स्थान शिवांगी एवं तृतीय स्थान रूपानी को मिला।
कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या नूर तलअत ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बधाई दी साथ ही साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने और जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी शुभकामनाएँ उन सभी छात्राओं के साथ जिन्होने पुरस्कार प्राप्त किया है हम यही चाहते हैं हमारे विद्यालय की छात्राएँ राष्ट्रीय स्तर से भी ऊंचे मुकाम हासिल करके महाविद्यालय का नाम रोशन करे। उन छात्राओं को भी निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें और अधिक मेहनत करते हुए आने वाले प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर और समारोह के दूसरे दिन के विशिष्ट अतिथि डा. मोती चंद यादव ने इस अवसर पर कहा कि जीत और हार कोई मायने नहीं रखता अहमियत इस बात की होती है कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना। खेल से भाईचारे का विकास होता है खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए भी बहुत जरूरी है। क्रीड़ा प्रभारी प्रोफेसर ओम प्रकाश वर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिन लोगों ने मेरा सहयोग किया उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का संचालन प्रो. अखिलेश कुमार एवं क्रीड़ा कमेंट्री चंद्रमौली मिश्र, डॉ. रवि प्रकाश और प्रो. शिवाजी ने किया। इस अवसर पर कॉमर्स के प्रोफेसर डा. आनंद कुमार सिंह, प्रो. रमेश चंद्र, डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ. पूजा गुप्ता, ओम प्रकाश मिश्र, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, रत्नेश कुमार, समाजसेवी योगेंद्र सिंह बबलू और अनुराग यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37180576
Total Visitors
705
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This