32.8 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली, दो फरार

जौनपुर : पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली, दो फरार

# मड़ियाहूं थाना क्षेत्र में बीते 11 जनवरी को हुई ट्रक लूट कांड में है सभी शामिल

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी मो. गुरफान को गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसके पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की एक सेन्ट्रो कार, लूट का मोबाइल फोन, रुपये व तमंचा कारतूस बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश व क्षेत्राधिकारी मडियाहूं के नेतृत्व में सोमवार रात्रि में मडियाहूँ अन्तर्गत बसुही पुलिया के पास सरौना गांव में पुलिस मुठभेड में छ अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया व दो अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में से एक अभियुक्त गुफरान को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बीते दिनों मडियाहूं मे ट्रक लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण चार पहिया गाड़ी से बसुही नहर पुलिया की तरफ पुनः कोई घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे है। इस सूचना पर थाना से अन्य फोर्स लेकर पुलिस मडियाहूं बसुही नहर पुलिया के पास पहुंचे तो देखा कि जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार आती हुई दिखायी दी जिसके द्वारा एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया गया, ट्रक रूकने पर सैन्ट्रो कार में सवार व्यक्ति हाथ मे असलहे लिये हुए ट्रक की तरफ बढ़े और असलहे के दम पर ट्रक का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे एक बारगी दबिश बदमाशों को ललकारा गया बदमाश पुलिस को देख भागने लगे पुलिस की दोनों टीमो द्वारा बदमाशों को दौड़ाकर घेर लिया गया।
अपने को घिर समझकर बदमाश कार छोड़कर सड़क के तरफ सरसो के खेत मे छिप गये पुलिस ने पीछा किया तथा आत्मसमर्पण हेतु आवाज दिया सन्दिग्ध व्यक्ति पुलिस के ऊपर फायर करने लगे, जिसमें से एक गोली एसआई अशेष नाथ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी। पुनः संदिग्धो द्वारा फायर किया गया तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक व्यक्ति गुफरान को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु तत्काल सीएचसी मडियाहूं भेजा गया, अन्य अभियुक्तो की घेराबन्दी कर तलाश किया गया तो अन्य पांच अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी तथा दो अभियुक्त भागने मे सफल रहे। अभियुक्तो के कब्जे से ट्रक लूट की घटना मे प्रयुक्त सैन्ट्रो कार व ट्रक ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल तमंचा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त में  मो गुफरान पुत्र अब्दुल रफीक नि. कसेरूआ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, सलमान पुत्र मजीद निवासी मरखामई नयी बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज, मेराज अली पुत्र इरशाद अली निवासी सराय गोविन्दराय थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़, दीपक सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मेंहदौरी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, मो वसीक पुत्र जलालुद्दीन निवासी कुसफरा थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़, मसीद पुत्र जुमई निवासी कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ व फरार अभियुक्त में आजाद पुत्र जुमई निवासी कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ व दिलसाद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी मरखामई नई बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज शामिल है।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणों ने शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीते 11 जनवरी को ट्रक लूट कांड हुआ था जिसके लिए सर्विलांस व स्वाट टीम थाना क्षेत्र की पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी जिस क्रम में कल रात मुखबिर की सूचना पर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है मुठभेड़ के दौरान एस आई के जैकेट में गोली भी लगी है जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है दो मौके से फरार हैं जिनके पास लूटी हुई ट्रक भी है उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है जल्दी को गिरफ्तार कर मामले का अनावरण किया जाएगा। इन सभी के ऊपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37092413
Total Visitors
553
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This