29 C
Delhi
Friday, May 10, 2024

जौनपुर : बिना किसी राग-द्वेष के क्षेत्रों के विकास के लिए हूं कटिबद्ध- श्रीकला धंनजय सिंह

जौनपुर : बिना किसी राग-द्वेष के क्षेत्रों के विकास के लिए हूं कटिबद्ध- श्रीकला धंनजय सिंह

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर के प्रेक्षागृह में ज्यों ही पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई पूरा हाल तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। सदस्यों ने बुके देकर अध्यक्ष का सम्मान किया। 

शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब लोग मिलकर जिले का सर्वांगीण विकास करेगे। आप सभी सदस्यों व जनता के सहयोग से पांच साल के कार्यकाल में ग्रामीण विकास को ऊंचाई तक ले जाऊंगी। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या हो सीधे मुझे अवगत कराएं। बिना किसी राग द्वेष के सभी सदस्यों के क्षेत्रों के विकास के लिए कटिबद्ध हूं। आप लोगो के सहयोग से पांच साल के कार्यकाल में इतना अच्छा कार्य किया जाएगा कि प्रदेश ही नही देश के लोग हमारे कार्यो का अनुसरण करेगे। जौनपुर को माडल जिला बनायेगे जिससे अधिक लोग राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो सके।  
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए जो शपथ लिया है उसे अध्यक्ष महोदय के साथ मिलकर ईमानदारी से आप लोग अपने कर्तब्यों का निर्वहन करेगे। संविधान की मंशा के अनुरूप गांव- गांव के विकास की बाते होगी और विकास होगा। मुझे पूरा भरोसा है कि ये नया सदन, नई ऊर्जा के साथ अपने पांच साल विकास की नई भाषाएं आप लोग परिभाषित करेगे और जिला प्रशासन के मुखिया के रूप में मैं पूरी तरफ से आप सभी लोगो के साथ सहयोग करते हुए और एक दूसरे से समन्वय बनाते हुए हम लोग कोशिश करेंगे कि विकास हो और विकास दिखे। इस सदन के निर्वाचित सदस्यों को लोग याद रखे रखे कि उन्होंने पांच साल में ऐसा ऐतिहासिक कार्य किया जो किसी ने नही किया। विकास के लिए 24 घण्टे हम लोग साथ रहेंगे, और एक दूसरे के साथ सहयोग करके विकास की नई परिभाषा लिखेगे। 
मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी ने कहा कि महिला अध्यक्ष बनने से पूरे जनपद की महिलाओं को ताकत मिली है। उम्मीद करती हूँ कि निर्वाचित अध्यक्ष जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। जिले का कोई भी कार्य विकास से अछूता न रहे। सभी लोग मिलजुल कर मूलभूत समस्याओं का समाधान करेगे। 
केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि इससे पहले के अध्यक्ष का नाम ही भ्रमित था। पिछले कार्यकाल में खास लोगो का ही काम होता था। उसमें भी जमकर लूटपाट हुआ। विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि सम्मानित अध्यक्ष जी की तरफ से सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को आश्वस्त करता हूँ कि सदन सौहार्दपूर्ण वातावरण में चलेगा। विकास के लिए जो कटिबद्धता है उसमें किसी भी प्रकार का कोर कसर नहीं रखा जाएगा। पूरी ईमानदारी के साथ कार्य किया जाएगा। ऐसे कीर्तिमान कायम किया जाएगा कि भविष्य में जो भी जिला पंचायत की इस कुर्सी पर बैठे वह अध्यक्ष जी के कार्यो का अनुसरण करे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम समापन के बाद उक्त सभागार में ही अध्यक्ष श्रीकला धनंजय सिंह ने सदस्यों के साथ पहली बैठक किया। जिसमें सदस्यों द्वारा दी गई कार्ययोजना का सभी ने तालिया बजाकर अपनी सहमति दी।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, टीडी कालेज के प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, सिकरारा प्रमुख संजय सिंह, बक्शा प्रमुख मनोज यादव, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव, बाघ सिंह चौहान, अमरेश रतन सिंह रंगीले, श्रुतिकीर्ति सिंह, अंजना पाण्डेय, अवधेश सरोज, एकता सिंह सहित सभी सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37315377
Total Visitors
320
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This