30.1 C
Delhi
Monday, May 13, 2024

जौनपुर : बीएसए ने औचक निरीक्षण से जाना शिक्षा का भौतिक हाल

जौनपुर : बीएसए ने औचक निरीक्षण से जाना शिक्षा का भौतिक हाल

# शिक्षक निलम्बित, बगैर सूचना के अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण 

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
             बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय स्कूलों में चल रहे निरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने विकासखण्ड मुफ्तीगंज व केराकत के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शासन द्वारा विद्यालयों मे संचालित योजनाओं एवं अध्ययनरत छात्रों के अधिगम स्तर की जांच की गयी।कम्पोजिट विद्यालय मुफ्तीगंज के निरीक्षण के दौरान बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सम्मिलित हुए तथा सभा मे उपस्थित छात्रों से सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत भारत देश के विभिन्न राज्यों एवं राजधानियों का नाम पूछा गया।
विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक जाफर अब्बास, दुर्गेश मौर्य, सहायक अध्यापक अभिजीत कुण्डू, अनुदेशक सचिन राजभर व रामनारायण यादव निरीक्षण के दौरान देरी से विद्यालय मे उपस्थित हुए। उक्त अध्यापकों द्वारा शासन द्वारा निर्गत टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा निरीक्षण तिथि का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। विद्यालय पर कार्यरत शेष अन्य अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये।विद्यालय में नामांकित 342 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 213 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाये जाने हेतु कार्यवाही गतिमान पायी गयी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन में डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशः 173, 158, 220 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। बीएसए द्वारा कक्षा 08 के छात्रों से गणित के प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों द्वारा छात्रों द्वारा सही-सही हल नहीं किया जा सका। मौके पर ही बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए गणित शिक्षक जुगेश कुमार मौर्य को छात्रों के अधिगम स्तर मे सुधार सम्बंधी आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
बीएसए द्वारा विद्यालय में उपलब्ध खेलकूद सामग्री, गणित एवं विज्ञान किट का अनुश्रवण किये जाने पर पाया गया कि छात्रों को उपलब्ध करायी गयी बैडमिन्टन काक का पैकेट अभी खोला ही नहीं गया है एवं बैडमिंटन विद्यालय मे उपलब्ध नहीं है। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 75000 रूपए के सापेक्ष सम्पूर्ण धनराशि को विद्यालय द्वारा खर्च किया गया पाया गया, परंतु सम्बंधित प्रधानाध्यापक द्वारा आय-व्यय के विवरण को आय-व्यय पंजिका में अद्यतन नहीं किया गया था। जिसके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया। प्राथमिक विद्यालय भदेवरा हरिजन बस्ती मुफ्तीगंज निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक अजय कुमार मिश्र बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय मे अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये, जिसके कारण बीएसए द्वारा श्री मिश्र का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरूद्ध कर दिया गया।
शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 111 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 65 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया।कक्षा 3 के छात्रों से भाषा विषय के प्रश्न किये जाने पर सिर्फ तीन छात्रों द्वारा ही सही-सही उत्तर प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के बाउंडीवाल पर बाल पेंटिंग का अभाव पाया गया। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की हुई प्राप्त हुयी। आय-व्यय पंजिका के सम्बंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया गया कि पंजिका को उनके द्वारा अपने घर पर रखा गया है। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक न पाये जाने व प्रधानाध्यापिका द्वारा टाइम एण्ड मोशन शासनादेश का अनुपालन न किये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगथरी मुफ्तीगंज निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका नेहा सिंह आकस्मिक अवकाश पर हैं तथा शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 76 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 12 छात्र उपस्थित पाये गये, जबकि मध्यान्ह भोजन पंजिका मे सम्बंधित प्रधानाध्यापक द्वारा गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशः 46, 46, 40 मध्यान्ह भोजन ग्रहण किये गये छात्रों की संख्या अद्यतन की गयी थी। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 25000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय पायी गयी। परन्तु प्रधानाध्याक द्वारा व्यय की गयी धनराशि के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका नहीं अवलोकित करायी गयी। विद्यालय मे रंगाई-पुताई व बाउंड्रीवाल पर बाला पेंटिंग का अभाव पाया गया तथा विद्यालय के मल्टीपल हैण्डवाश टूटे हुये पाये गये। जिसके कारण बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय पलिया सूरतपुर मुफ्तीगंज के निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक अनिल कुमार आकस्मिक अवकाश पर हैं तथा शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 137 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 81 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। छात्र उपस्थिति पंजिका के अवलोकन मे बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि विद्यालय द्वारा निरीक्षण तिथि को अनुपस्थित पाये गये छात्रों के विवरण को पंजिका मे अद्यतन नहीं किया गया है। विद्यालय प्रांगण मे छात्रों हेतु नव निर्मित टीन शेड का निर्माण अधूरा पाये जाने पर मौके पर ही बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज से वार्ता कर निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मध्यान्ह भोजन निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन में डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशः 92, 86, 82 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय पायी गयी। परन्तु प्रधानाध्याक द्वारा व्यय की गयी धनराशि के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका अवलोकित नहीं करायी गयी। विद्यालय मे रंगाई-पुताई व बाला पेंटिंग आदि का अभाव पाया गया। विद्यालय का शौचालय साफ-सुथरा नहीं पाया गया। बीएसए द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत कक्षा 04 व 05 के छात्रों से गुड मार्निंग शब्द की अंग्रेजी ब्लैक-बोर्ड पर लिखवाये जाने पर किसी भी छात्र द्वारा शब्द की सही-सही स्पेलिंग बोर्ड पर नहीं लिखी जा सकी। विद्यालय मे प्राप्त उपरोक्त कमियों व विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का अधिगम स्तर संतोषजनक न पाये जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध करते हुये विद्यालय में कार्यरत अन्य समस्त अध्यापकों को स्पष्टकरण निर्गत किया गया।
प्राथमिक विद्यालय मुर्की मुफ्तीगंज में बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापक मुकेश कुमार यादव आकस्मिक अवकाश पर हैं तथा शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 151 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 110 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 103, 107, 113 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 173 छात्रों के सापेक्ष 105 छात्रों की डीबीटी की हुयी प्राप्त हुई। विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की गयी है। विद्यालय का भौतिक परिवेश शिक्षण अनुकूल पाया गया। विद्यालय प्रिंट रिच सामग्री से परिपूर्ण पाया गया। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय को निपुण बनाये जाने हेतु समस्त कर्मचारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।कम्पोजिट विद्यालय सरकी मुफ्तीगंज निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका वन्दना सिंह व आस्था आकस्मिक अवकाश पर हैं तथा शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 211 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 78 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशः 113, 109, 119 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का मूल्यांकन किये जाने पर छात्रों का अधिगम स्तर न्यून पाया गया। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 225 छात्रों के सापेक्ष 217 छात्रों की डीबीटी की हुई प्राप्त हुई। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की गयी है। परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा व्यय की गयी धनराशि के सापेक्ष आय-व्यय पंजिका जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल को अवलोकित नहीं करायी जा सकी। विद्यालय की रंगाई-पुताई नहीं हुई थी। विद्यालय का भौतिक परिवेश शिक्षण अनुकूल नहीं पाया गया। विद्यालय मे प्रिंट रिच सामग्री का अभाव पाया गया।
जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक को निलम्बित व अन्य समस्त अध्यापकों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।प्राथमिक विद्यालय डेहरी प्रथम केराकत के निरीक्षण के दौरान बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 110 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 74 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशरू 67, 72, 70 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों का मूल्यांकन किये जाने पर छात्रों का अधिगम स्तर न्यून पाया गया। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 121 छात्रों के सापेक्ष 107 छात्रों की डीबीटी की हुई प्राप्त हुई। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 25000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की गयी है। विद्यालय मे प्रिंट रिच सामग्री का अभाव पाया गया। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।
प्राथमिक विद्यालय कन्या डेहरी केराकत निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि विद्यालय मे कार्यरत सहायक चन्दन गुप्ता दिनांक 20 नवम्बर 2023 से निरीक्षण तिथि तक बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय में अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा चन्दन गुप्ता सहायक अध्यापक को निलम्बित कर दिया गया। विद्यालय मे कार्यरत शेष अन्य समस्त अध्यापक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 102 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 55 छात्र उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बनता हुआ पाया गया। विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका के अवलोकन मे डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा पाया गया कि गत तीन कार्य दिवसों मे क्रमशः 68, 75, 73 छात्रों द्वारा मध्यान्ह भोजन ग्रहण किया हुआ प्राप्त हुआ। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों का मूल्यांकन किये जाने पर छात्रों का अधिगम स्तर न्यून पाया गया। विद्यालय द्वारा गत शैक्षिक सत्र 2022-23 मे 109 छात्रों के सापेक्ष 102 छात्रों की डीबीटी की हुई प्राप्त हुई। विद्यालय मे अध्ययनरत छात्रों विद्यालय को गत वर्ष प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50000 रूपए के सापेक्ष कुल धनराशि व्यय की गयी है। विद्यालय मे प्रिंट रिच सामग्री का अभाव पाया गया। जिसके कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों को स्पष्टीकरण निर्गत किया गया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37352041
Total Visitors
298
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़ 

भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोताओं की उमड़ी भीड़  खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी  तहलका 24x7                 शेखपुर...

More Articles Like This