29 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

जौनपुर : भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर : भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                     भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह में नीरज श्रीवास्तव को अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल को सचिव, बबीता जायसवाल को महिला संयोजिका, शरद साहू को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद के गोपनीयता की शपथ ली।
भारत विकास परिषद का 9वां दायित्व ग्रहण समारोह कटघरा स्थित सत्या उपवन लान में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आये राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष माया टंडन, पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात पिछले सत्र में अध्यक्ष अवधेश गिरी द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यो के लिए सभी प्रकल्प प्रमुखों को सम्मानित किया गया। इसके बाद अध्यक्ष अवधेश गिरी सचिव सतेंद्र अग्रहरी कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल एवं महिला संयोजिका ममता साहू द्वारा अपने सत्र में हुए कार्यो की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया।
नए सत्र के लिए काशी प्रान्त से आये प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रवीण पटेल एवं वित्त सचिव अनिल सिंह ने अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, सचिव दिलीप जायसवाल, महिला संयोजिका बबीता जायसवाल एव कोषाध्यक्ष शरद साहू को पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एव कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा नए सदस्य के रूप में सत्यप्रकाश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, विकास गुप्ता, शैलेन्द्र निषाद, पंकज सिंह, प्रभात भाटिया, दिलीप सिंह, पंकज सिन्हा, प्रदीप श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, अजय कुमार गुप्ता, विवेक सिंह, रणजीत सिंह को पद एंव कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि गिरीश यादव ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति एव मूल्यों पर आधारित यह संस्था समाज मे वंचितों असहायों एव वनवासियों के लिये अच्छा कार्य कर रही है। विशिष्ट माया टंडन ने बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य सराहनीय है आगे जहाँ भी हमारी जरूरत होगी हम मौजूद रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन नई कार्यकारिणी को बधाई दी।काशी प्रान्त से आये विशिष्ट अतिथि प्रवीण पटेल ने कहा कि परिषद का सत्र नव संवत्सर से शुरू होता है और यह परिषद के पाँच मूल सूत्रों पर कार्य होता है जोकि संपर्क सहयोग सेवा संस्कार समर्पण है। प्
रान्तीय वित्त सचिव ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि जौनपुर शाखा का कार्य हमेशा सराहनीय रहा है। अंत मे अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव द्वारा स्वीकारोक्ति भाषण में कहा कि इस सत्र में अपने कार्यो द्वारा परिषद को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा। आये हुये सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम में सभी संस्थाओं से आए हुए अतिथि का स्वागत किया एवं संस्थापक अध्यक्ष लोकेश साहू, विक्रम गुप्ता, भृगुनाथ पाठक, अतुल जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, शशांक सिंह रानू, राधेरमण जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, नारायण दास, धर्मवीर, सोमेश्वर केशरवानी, संदीप पांडे, संजय गुप्ता, संजय सेठ जेब्रा, विशाल गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, शिव गुप्ता, डॉ गौरव मौर्य, अतुल सिंह, राहुल पांडेय, रमेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि एवं विभिन्न संस्थाओं से आये तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उदय कुमार सिंह अतुल जायसवाल ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक डॉ आशुतोष सिंह ने व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37044011
Total Visitors
570
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This