26.1 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : रामपुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कयावद तेज

जौनपुर : रामपुर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कयावद तेज

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
            रामपुर ब्लाक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए शुक्रवार को बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे। एडीएम रामप्रकाश से मिलकर उन्हें 57 बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर भरे प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से एडीएम ने मौके पर 56 की तस्दीक भी की। वहीं, ब्लाक प्रमुख पुत्र का आरोप है कि कुछ बीडीसी सदस्यों को पैसे का लालच देकर अनपरा के शिवम पैलेज में 15 दिन रखा गया है। शराब और पैसे का लालच देकर उन्हें घर नहीं आने दिया जा रहा है, सभी उनके साथ हैं।
रामपुर ब्लाक में 99 बीडीसी सदस्य हैं। यहां से ब्लाक प्रमुख के चुनाव में प्रत्याशी नीलम सिंह ने 55 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल सिंह थे, जिन्हें 44 वोट मिले थे। एक पखवारे से ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच राहुल सिंह के समर्थन में बड़ी संख्या में दोपहर बीडीसी सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, गमछे से घेरकर बस से बीडीसी सदस्यों को लाया गया था। अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश के सामने ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें 57 बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर थे। हालांकि एडीएम के सामने 56 बीडीसी सदस्यों की परेड कराई गई।
उधर, इसकी जानकारी होने पर दूसरा पक्ष भी कलेक्ट्रेट में पहुंच गया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई है। वर्तमान ब्लॉक प्रमुख नीलम सिंह के बेटे विपिन सिंह का आरोप है कि गरीब तबके के कुछ बीडीसी सदस्यों को पैसे की लालच देकर अनपरा के शिवम पैलेज में 15 दिन रखा गया है। शराब और पैसे का लालच देकर उन्हें घर नहीं आने दिया जा रहा है, जिससे उनके परिवार के लोग परेशान है। सभी बीडीसी सदस्य मेरे पक्ष में हैं, कुछ बीडीसी मुझसे मिलना चाहते थे, लेकिन कलेक्ट्रेट में उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इसे लेकर धक्का-मुक्की हुई है। उधर, जानकारी होने पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार अखिलेश मिश्रा, सिविल लाइन चौकी प्रभारी और क्यूआरटी भी आ गई। थानाध्यक्ष का कहना है कि मारपीट नहीं हुई थी लेकिन दूसरे पक्ष के भी आ जाने के बाद मारपीट की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते फोर्स आई। एडीएम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था। 57 बीडीसी सदस्यों में से 56 की तस्दीक की गई है। जबकि एक बीडीसी सदस्य अनुपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37126839
Total Visitors
548
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This