26.1 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जौनपुर : विद्यालय खुलते ही गुलजार हुआ विद्यालय परिसर

जौनपुर : विद्यालय खुलते ही गुलजार हुआ विद्यालय परिसर

# अध्यापकों ने बच्चों पर किया पुष्पवर्षा लगाया तिलक

तेजीबाज़ार।
संदीप गुप्ता
तहलका 24×7
               सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक लम्बे समय बाद खोले गये प्राथमिक विद्यालय, परिषदीय, मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त समेत समस्त विद्यालय में भारी संख्या में खुशी मन से बच्चे पहुंचे तो समस्त विद्यालय गुलजार हो गया। सभी बच्चों का अध्यापकों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।क्षेत्र अंतर्गत दिलशादपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने पूरे विद्यालय प्रांगण में 21 मीटर का तिरंगा झंडा लगवाया और सभी बच्चों को कतारबद्ध खड़ा कराके क्रमानुसार तिलक लगाकर माला पहनाया सभी के ऊपर पुष्पवर्षा की गई।

हाथों में सेनेटाइजर लगवाकर मास्क वितरित कर बच्चों में मिष्ठान का वितरण कराया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह विद्यालय प्रांगण में निरीक्षक करने पहुंचे तो प्रधानाचार्या संध्या सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। इसी कड़ी में क्षेत्र के सहोदरपुर दांदूपुर, शंकरगढ़, बनकटिया, मरगूपुर, उदपुर, पिपरी, बरजी, रेहणा, गौराकला, गौराखुर्द, द्रोणीपुर, शेखपुर, कपूरपुर, चौखड़ा, बरचौली आदि विद्यालयों के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षाकर्मियों ने बच्चों का बखूबी स्वागत किया और मिष्ठान कराया। इस मौके पर राजनाथ सिंह, हौशिला प्रसाद सिंह, रमेश यादव, अर्पिता श्रीवास्तव, अम्बरीश सिंह, मंजू सिंह, कौशलेंद्र, रविन्द्र, नीलम यादव, वेद प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, अमित, राहुल प्रसाद, वंदना, श्वेता सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37106174
Total Visitors
531
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This