31.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

जौनपुर : विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर : विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद विधिक साक्षरता/जागरूकता मेगा शिविर का आयोजन जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को चयनित प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें कानूनी सेवाओं से जागरूक किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए जनपद न्यायधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय मदन पाल सिंह ने कहा कि देश में विधिक सेवा अधिनियम 1987 को लागू हुआ जिसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को निशुल्क और कानूनी सेवाओं को प्रदान करना है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट रमेश दुबे ने कहा कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति जागरूक होकर ही विधिक सेवा का लाभ ले सकता है इसके लिए जनपद न्यायालय में स्थापित जिला विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आवेदन कर समस्याओं का निस्तारण पा सकते हैं।जिलाधिकारी/ पदेन सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी तरीके से पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव को उपलब्ध कराई जाए, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा व दैवीय आपदा योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब घटना के 45 दिन के अंदर दस्तावेज संबंधित तहसीलों में भेज दें।
दैवी आपदा में चार लाख का भुगतान 48 घंटे के अंदर दिया जाता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के 25 लाभार्थी, कृषि विभाग से 25, मत्स्य विभाग से 28, दिव्यांगजन सशक्तिकरण से 20, निराश्रित पेंशन 6, कन्या सुमंगला योजना में पांच को, कोविड बाल सेवा योजना में 22, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से 25, समाज कल्याण विभाग से 25 लाभार्थियों सहित कुल 181 लाभार्थियों को अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिवानी रावत, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37284036
Total Visitors
536
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This