31.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित 

त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित 

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7
                कोतवाली परिसर में ईद, अम्बेडकर जयंती व चैत्र नवरात्र के मद्देनजर सोमवार की शाम पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
एसडीएम ने कहा कि सड़क पर ईद की नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से मस्जिद में नमाज पढ़ने की अपील की। बैठक में मौजूद सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि अशांति फैलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एसडीएम ने अपील किया कि ईद का त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें। उन्होंने पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
उन्होंने राम नवमी पर्व को भी पराम्परागत ढंग से मनाने की अपील की। सीओ अजीत सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन सभी धर्मों और त्योहार का सम्मान करता है। त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में नगर के होटलों में देह व्यापार का मुद्दा उठा। सीओ ने कहा कि संचालित सभी होटलों की जांच की जाएगी और देह व्यापार में लिप्त पाए जाने वाले होटल संचालकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में बेगुनाहों के शांति भंग में चालान की बात उठी। जिसपर सीओ ने आश्वस्त किया कि ऐसा हुआ है तो जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने अम्बेडकर जयंती और रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर हिदायत देते हुए कहा कि डीजे की आवाज मानक से अधिक होने पर डीजे संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी ने कहा कि त्योहारों के दौरान जलापूर्ति, चूने का छिड़काव और साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहेगी। किसी भी नागरिक को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।
बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय, भुवनेश्वर मोदनवाल, महफूज़ आलम, मौलाना साकिब, मुस्तकीम अहमद, गणेश चौहान, सिकंदर साहू, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, अक्षत अग्रहरि, श्रेयांश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37270457
Total Visitors
636
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This