निमंत्रण देने आए युवकों से मारपीट, चाकूबाजी की चर्चा
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के एक गांव में शनिवार देर शाम निमंत्रण देने आए युवकों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं।इस दौरान एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष की तरफ से चाकूबाजी कर घायल किए जाने की चर्चा जोरों पर है।बताया जा रहा है कि थाना सरपतहा क्षेत्र के उक्त गांव में शनिवार को उच्च वर्ग से ताल्लुक रखने वाले परिवार में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

उसी में खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ युवक भी निमंत्रण करने आए थे। सूत्रों की मानें तो शनिवार देर शाम आठ बजे पहले से ही गांव की पुलिया पर घात लगाए बैठे उस गांव के कुछ युवक भिड़ गए और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।उस दौरान निमंत्रण देने आए युवकों की तरफ से तीन लोगों के घायल होने के अलावा दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटें आई। मारपीट के पीछे दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है। विगत दिनों भी उन दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।

घटना वाले दिन दोपहर में भी दोनों पक्षों के बीच पास के एक बाजार में झड़प हो जाने की चर्चा सुर्खियों में है। मारपीट में एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर चाकूबाजी कर घायल किए जाने की चर्चा जोरों पर है।
इस बाबत थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने चाकूबाजी की घटना से इनकार करते हुए मारपीट की बात कही। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में सुलह समझौते का सिलसिला जारी है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।








