31.7 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

प्रधान का आरोप, सेक्रेटरी खा गए गोशाला के चारे का पैसा

प्रधान का आरोप, सेक्रेटरी खा गए गोशाला के चारे का पैसा

जौनपुर। 
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
             धर्मापुर ब्लॉक के इमलो पाण्डेय पट्टी गांव की गो-शाला में चारे के पैसा में भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है। यहां ग्राम प्रधान ने अपने सेक्रेट्री पर चारे के पैसा हड़पने का आरोप लगाया।
गांव के प्रधान दशरथ बिंद ने बताया कि जनवरी महीने में दिसम्बर माह का गोवंशों का दो लाख दो हजार रुपया मवेशियों के चारे के लिए आया, जिसे सचिव अरविंद यादव ने रख लिया। जनवरी से अबतक चारे के लिए कोई भुगतान नही हुआ। प्रधान ने कहा कि गोवंशों को किसी तरह से चारे की व्यवस्था की जा रही है। कहा कि सचिव ने दिसम्बर माह के चारे का पैसा किसी फर्म पर भुगतान करवाकर खुद ले लिए।जबकि महीनों से मेरे द्वारा भूसा, दाना खरीदा जा रहा है।
आरोप है कि भुगतान करने के लिए जो धनराशि आती है उसे सचिव किसी फर्म के नाम पर भुगतान करवाकर पांच प्रतिशत कमीशन लेने के बाद शेष धनराशि मुझे देते थे। जिससे भूसा, दाना लेता था। लेकिन दिसम्बर महीने का पूरा पैसा सचिव ने रख लिया और फरवरी में अपना क्लस्टर बदलवा लिया। तीन अप्रैल को दूसरे गांव में स्थान्तरित हो गए।
मामले में में सचिव अरविंद यादव ने बताया कि प्रधान का आरोप पूरी तरह से निराधार है। दो वर्षों तक मैं वहां रहा, तब आरोप नही लगाए। प्रकरण की जांच होगी तब सभी आरोप साफ हो जाएगा।
खण्ड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने कहा कि प्रधान द्वारा शिकायत मिली है। सचिव अरविंद यादव और प्रधान दशरथ बिंद को नोटिस के माध्यम से बुलवाया गया है।आरोप की जांच होगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37161582
Total Visitors
658
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This