25.1 C
Delhi
Saturday, April 20, 2024

बिल बकाए में कटी अस्पताल की बिजली, बढ़ी मरीजों को दिक्कत

बिल बकाए में कटी अस्पताल की बिजली, बढ़ी मरीजों को दिक्कत

अंबेडकरनगर।
रवि धौरवी
तहलका 24×7
                  बिजली बिल के बकाए में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र मोहसिनपुर का कनेक्शन काट दिए जाने से मरीज व तीमारदार समेत कर्मचारी मुश्किल में हैं। अंधेरा छाया रहने के कारण सामान्य प्रसव भी पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है जबकि मरीजों व अन्य को गर्मी व उमस से संघर्ष करना पड़ रहा है। चिकित्सक बरामदे में बैठकर मरीजों का उपचार करते हैं।

नगरीय क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए मोहसिनपुर में नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। यहां दो चिकित्सक के साथ-साथ फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स व आशा की तैनाती है। इस केंद्र पर सामान्य प्रसव भी होता है। हालांकि अब यहां आने वाले मरीजों को जहां इलाज के लिए मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं तो वहीं सामान्य प्रसव भी ठप्प पड़ गया है।

दरअसल 29 सितंबर को पावर कार्पोेरेशन की टीम ने ज्यादा बकाया होने का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया था। नतीजतन समूचा अस्पताल अंधेरे में डूब गया। इससे अब प्रतिदिन औसतन सामान्य प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी के चलते चिकित्सक कक्ष में न बैठकर बाहर मरीजों का इलाज करते हैं। केंद्र प्रभारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि समस्या को देखते हुए 29 सितंबर को ही सीएमओ को इस संबंध में पत्र भेज दिया था। जल्द ही आवश्यक प्रबंध होंगे।

अकबरपुर बस स्टेशन क्षेत्र के मरीज कृष्ण कुमार ने कहा कि केंद्र पर बिजली न होने के चलते मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। जिम्मेदारों को इसे लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए। प्रसव के लिए पत्नी को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे शहजादपुर के संदीप ने नाराजगी जताते हुए बताया कि बड़ी उम्मीद के साथ आए थे लेकिन अब जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है। ऊंचेगांव के मरीज रामजगत वर्मा ने बताया कि बुखार है। अस्पताल पहुंचने पर गर्मी के चलते काफी दिक्कत हुई। मरीजों के हित को लेकर जिम्मेदारों को ठोस कदम उठाना चाहिए।

इस संदर्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अस्पताल इमरजेंसी सेवा में शामिल है। इसे देखते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने को पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही बकाए बिल का भुगतान जमा कर दिया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37045236
Total Visitors
508
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस 

थ्रेसर से उड़ रही धूल को लेकर भिड़े पड़ोसी, आठ पर केस  खुटहन, जौनपुर। मुलायम सोनी  तहलका 24x7          ...

More Articles Like This