मऊ : डाक्टर ने पूछा कि कौन से सांप ने काटा है तो…
# बताया ! साथ में लाएं हैं बोरे में है देख लीजिए… मचा हड़कंप
मऊ/आजमगढ़।
फैज़ान अहमद
तहलका 24×7
मऊ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। यहां रविवार को एक गांव में युवक को सांप ने डंस लिया। जब अस्पताल में डॉक्टर ने पूछा कि कौन से सांप ने काटा है, तो युवक ने साथ लाए बोरे की तरफ इशारा किया। बोरे को खोला तो उसमें सांप था। इससे लोग दहशत में आ गए। हालांकि उसने बताया कि सांप मर चुका है तब लोगों को राहत मिली।

मधुबन तहसील के धर्मपुर विशुनपुर गांव में सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद से खेतों में पानी आ गया है। स्थानीय लोग जाल लगाकर मछली पकड़ते हैं। रविवार की दोपहर भी मछली पकड़ने को लेकर लोगों ने जाल लगाया था। इसी बीच गांव के धर्मेंद्र यादव (25) जाल हटाने पहुंचा। जाल में एक सांप फंसा था। धर्मेंद्र ने जैसे ही जाल हटाने को लेकर हाथ बढ़ाया, सांप ने उसे डंस लिया। धर्मेंद्र ने जाल से सांप को बाहर निकाला और मार डाला।

साथ ही बोरे में सांप को डालकर फतेहपुर मंडाव सीएचसी पहुंचा। और बताया कि उसे सांप ने डंस लिया है। तो डॉक्टर ने पूछा कौन से सांप ने काटा है तो बोला कि साथ में लाएं हैं वहां बोरे में सांप है आप देख लीजिए कौन सा सांप है। सांप को देखकर मौजूद चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी भयभीत हो गए। उन्होंने तुरंत सांप को बाहर छोड़ने को कहा। इस पर युवक ने बताया कि सांप मरा हुआ है। उसने बताया कि उसका सटीक इलाज हो सके इसलिए वह सांप लेकर आया। उसके बाद डाक्टरों ने उसका उपचार करते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।