29 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

महानगरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध- डॉ रविकांत

महानगरों की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध- डॉ रविकांत

# अल-जफर हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर में दर्जनों मरीजों का हुआ उपचार

खेतासराय।
अज़ीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
                स्थानीय कस्बा में मुख्य मार्ग पर स्थित डोभी मोड़ के समीप अल-जफर हॉस्पिटल में अपैक्स हॉस्पिटल बनारस से डॉक्टरों की आयी टीम ने रविवार को दोपहर दूर- दराज से आये दर्जनों मरीजों का उपचार कर परामर्श दिया। जिससे दूर दराज से आये मरीज लाभान्वित होकर गदगद हो गए। डॉक्टरों की टीम ने माह के अंतिम रविवार को इस तरह से सेवा करने का निर्णय लिया है जो अतिसराहनीय है।

बताते चलें कि सुबह होते ही उक्त हॉस्पिटल पर मरीज इकठ्ठा होने लगे। डॉक्टरों की टीम पहुँचने के बाद मरीज बारी- बारी से अपनी समस्या को बताते हुए परामर्श लिया। परामर्श के साथ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का उपचार भी किया। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. उत्तपल कुमार (एमडी, डीएम) ने बातचीत के दौरान बताया कि अब महानगरों के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो रही है।

अधिकतर ग्रामीणांचल में हार्ट के मरीजों को समय से उपचार न मिलने के कारण घटना हो जाती है, ऐसे में यदि तत्काल उपचार नहीं मिल तो समस्या जटिल हो जाती है।इतना ही अब साइलेंट हार्ट अटैक होने पर स्थित और भी गम्भीर हो जाती है। इस स्थित को देखते हुए वर्तमान समय अब ग्रामीण इलाकों में भी महानगरों की तर्ज़ पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक माह के आखिरी रविवार को स्वस्थ्य सेवा की जाएगी।

बनारस के डॉक्टरों की टीम में एमडी, डीएम गैस्ट्रो डॉ रविकांत ठाकुर व डा. उत्तपल कुमार (एमडी, डीएम), हृदय रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का उपचार किया। हॉस्पिटल के प्रथम आगमन पर हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा फूल- मालाओं से स्वागत कर बुके भेंट किया। इस अवसर पर डा. आकिब, डा. अजमल खान, डा. फारूक, मो. असलम खान, अफ़ज़ल अशर्फी आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे अस्पताल के प्रबंधक निदेशक डॉ सैय्यद सीमाब जफर ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37121833
Total Visitors
654
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This