30.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

शायर आशिक जौनपुरी की किताब “मोहब्बत करके देखो” का हुआ विमोचन

शायर आशिक जौनपुरी की किताब “मोहब्बत करके देखो” का हुआ विमोचन

जौनपुर। 
तहलका 24×7 
                हिन्दी के साथ ऊर्दू अदब के शायर रमेश चंद्र सेठ “आशिक जौनपुरी” की किताब “मोहब्बत करके देखो” का विमोचन रास मंडल स्थित रामेश्वर विहार सभागार में किया गया। इसके साथ ही ओम प्रकाश खरे की किताब “पूर्णिका प्रसून” और जनार्दन प्रसाद अस्थाना “पथिक” कि किताब “तुम गीत बनो मैं गाऊं” का भी विमोचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष दिनेश टंडन रहे।
पुस्तक विमोचन पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि महान गजल लेखक और साहित्यकारों की पुस्तक का विमोचन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मंच पर उपस्थित बीएचयू के अवकाश प्राप्त मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डाक्टर आरएन सिंह ने कहा कि जौनपुर जनपद का सौभाग्य है कि इतने बड़े साहित्यकार एवं गजल के लेखक मिले हैं।
टीडी कालेज के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा. पीसी विश्वकर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आशिक जौनपुरी जी की किताब मोहब्बत करके देखो का विमोचन किया गया, यह गजल के गायकों के लिए मील का पत्थर है। कहा पथिक जी की पुस्तक तुम गीत बनो मैं गाऊं अपने आप में एक अलग ही पहचान बनाएगी। ओम प्रकाश खरे ने अपनी किताब के विषय में बताया कि मुझे पूरी उम्मीद है कि पुस्तक प्रेमियों को निराश नहीं करेगी।
रमेश चन्द्र सेठ उर्फ आशिक जौनपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में लैब टेक्नीशियन के पद से सेवा निवृत्त होकर जौनपुर में रहते हैं। पहले भी कई किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। सबसे लोकप्रिय पुस्तक आशिकी है। उन्होंने बताया कि गज़ल लिखने का शौक काफी पुराना रहा, उसी शौक ने मुझे यहां पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि यह पुरी दुनिया प्यार मोहब्बत से चलती है। कहा पाठकों से यही कहूंगा कि डिजिटल युग की दुनियां में किताबों का अपना महत्व है, किताबों को जरूर पढ़िए उनसे प्यार करें।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37181752
Total Visitors
704
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This