31.7 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

हापुड़ : एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ने हास्टल में लगाई फांसी 

हापुड़ : एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा ने हास्टल में लगाई फांसी 

# कानपुर निवासी छात्रा जीएस मेडिकल कॉलेज हापुड़ में थी अध्यनरत 

हापुड़/लखनऊ। 
आर एस वर्मा 
तहलका 24×7
            हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में जीएस मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा का शव हॉस्टल में लटका मिला है। इस मामले की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना का निरीक्षण किया। पुलिस छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में शनिवार सुबह एमबीबीएस सेकेंड ईयर की छात्रा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। छात्रा की पहचान कानपुर निवासी शैलजा सिंघल के रूप में हुई है। शैलजा सिंघल पिलखुवा के जीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह कॉलेज के ही हॉस्टल में रह रही थी। बताया जा रहा है कि शैलजा की रूममेट किसी काम से बाहर गई थी जब वह लौटी, तो कमरा अंदर से बंद था।उसने दरवाजा काफी देर तक खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। खिड़की से झांककर देखा तो पंखे से शव लटक रहा था।
इसके बाद उसने कॉलेज और छात्रावास के अधिकारियों को जानकारी दी। इस पर कॉलेज स्टाफ मौके पर पहुंचा और कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो छात्रा का शव पंखे से लटका हुआ था। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37250538
Total Visitors
638
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This