24 घंटे के भीतर दो बार जला ट्रांसफार्मर
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के सोंगर गांव में बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। 24 घंटे में दो बार ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। पांच दिन से उपभोक्ता भीषण गर्मी का दंश झेलने को मजबूर हैं। विभाग के जिम्मेदार ओवरलोडिंग और तकनीकी खराबी बता रहे हैं।सोंगर विद्युत उपकेंद्र के सोंगर गांव में स्थापित 250 केवीए का ट्रांसफार्मर सात जून को अचानक जल गया।

ग्रामीणों की शिकायत पर अगले दिन विभाग ने दूसरा ट्रांसफार्मर लगवा दिया। गांव निवासी इश्तियाक ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने के कुछ ही देर बाद उसमें से धुआं निकलने लगा। शिकायत पर स्थानीय लाइनमैन ने ओवरलोडिंग की आशंका से कुछ उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर चेक किया तो ट्रांसफार्मर फिर भी काम नहीं कर पाया। ग्रामीणों ने बताया कि 24 घंटे में दो ट्रांसफार्मर जलने से बिजली की स्थिति चिंताजनक हो गई है।

इस ट्रांसफार्मर से जुड़े 150 से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी से ग्रामीणों की रात की नींद हराम हो गई है।जेई देवेन्द्र यादव का कहना है कि ट्रांसफार्मर नहीं जला है।ओवरलोड के चलते ऐसा हो रहा है।आज उसे दिखवाकर सही कर दिया जाएगा।फिलहाल तकनीकी खराबी और ओवरलोड के बीच भीषण गर्मी में उबल रहे उपभोक्ताओं में खासा उबाल देखा जा रहा है।