39.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

उत्तराखंड : कोरोना काल में सामाजिक संगठनों का योगदान अभूतपूर्व- अशोक कुमार

उत्तराखंड : कोरोना काल में सामाजिक संगठनों का योगदान अभूतपूर्व- अशोक कुमार

# कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजे गए चिकित्सक, पत्रकार, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मी

देहरादून।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के समय सामाजिक संगठनों के द्वारा किए गए कार्य अभूतपूर्व और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान मदद के बाद अब उस दौर में जिन लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्हे सम्मान देकर और उनका मनोबल बढ़ाना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा ये सम्मान हमे और अधिक जिम्मेदारी से काम करने का साहस देता है।
वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमति अलकनंदा कुमार ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान की सराहना करते हुए याद दिलाया कि जब लोग डर से घर से बाहर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे उस समय इन योद्धाओं ने जिस तरह से इस महामारी के दौर में बाहर निकल कर लोगो की सेवा की वह अतुलनीय है। उन्होंने “अपना परिवार” के कामों की सराहना करते हुए कहा कि समाज की सेवा और उस सेवा का सम्मान “अपना परिवार” की नीतियों में झलकता है। उन्होंने सभी सम्मानित कोरोना योद्धाओं को बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए “अपना परिवार” के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने बताया कि कोरोना काल से लेकर आज तक “अपना परिवार” जरूरत मंद लोगो को हर संभव सहायता कर रहा है और करता रहेगा। उन्होंने बताया इस दौर में सभी संस्थाओं के साथ सुभारती ग्रुप ने कैसे “अपना परिवार” द्वारा भेजे गए लोगो को हर मदद की। इस दौरान पूरे सुभारती टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए संजय श्रीवास्तव, राकेश काला और दिनेश शर्मा ने पूरे डेढ़ वर्षो में कैसे कैसे अपना परिवार और अपना परिवार के लोगो ने घर घर जा कर कैसे कैसे मदद की पूरी जानकारी से अवगत कराया।
इस दौरान किशोर उपाध्याय, आर पी रतूड़ी, के जी बहल, डा मुकुल, गरिमा दसौनी, उमा सिसोदिया, उत्तरा पंत, अमित श्रीवास्तव, सर्वेश माथुर ने अपना परिवार के कामों की जम कर सराहना की। इस दौरान कोरोना योद्धा से डा महेश कुड़ियाल, डा सुमिता प्रभाकर, डा नवीन जोशी, वैद्य शिखा प्रकाश, डा शैलेंद्र कौशिक, डा राहुल नैनवाल, मेजर राहुल प्रसाद, प्रदीप शुक्ला, सुरभि सिंह, विक्रम श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, संजय पांडेय, डा आनंद यादव, सचिन नारंग, गौरव अरोड़ा, मोनू रावत, अवधेश दीक्षित, संजीव वर्मा, स्वाति मिश्र, शिवानी कौशिक, अमित कुमार, अंकुर सिन्हा, मुकेश शर्मा, असल अली, मो हसीन, गजेंद्र सिंह रावत, हरिंदर सिंह बेदी, आरुषि सुंदरियाल को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।
देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में अपना परिवार के विनीत नागपाल, कार्तिक वंशल, गौरव त्रिपाठी, सचिन भट्ट, राजेश भट्ट, समीर सेठी, अनुज, मयंक, गीतांजलि नेगी, आशा रावत, ऊषा कुमारी, सुशील सक्सेना, जितेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ सक्सेना, नितिन श्रीवास्तव, गोपाल भटनागर, विक्रांत चौरसिया, अभि भट्ट, अंकुर, राजकुमार, शैलेंद्र नेगी, सचिन, सूरज, संजीव मजीठिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37277900
Total Visitors
863
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अंतर्प्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार, ब्रेजा कार व  साढ़े 21 किलो 450 गांजा बरामद

अंतर्प्रान्तीय तस्कर गिरफ्तार, ब्रेजा कार व  साढ़े 21 किलो 450 गांजा बरामद जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7           ...

More Articles Like This