34.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का 30 जुलाई तक होगा पंजीकरण

जौनपुर : कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का 30 जुलाई तक होगा पंजीकरण

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटर के छात्रों का पंजीकरण कर उनका डिटेल उपलब्ध कराने के लिए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने डीआईओएस को पत्र जारी किया है। शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया है कि कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का 30 जुलाई छात्रों का पंजीकरण करके ऑनलाइन उनका डाटा उपलब्ध करा दें ताकि बोर्ड परीक्षा के लिए उनका पंजीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो जाए। छात्रों के पंजीकरण को बोर्ड परीक्षा की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

जिले में माध्यमिक स्तर तक के कुल 641 विद्यालय हैं। इनके छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। कालेजों ने छात्रों को निर्देश दिया है कि छात्रों से 30 जुलाई तक परीक्षा फार्म हर हाल में भरवाकर जमा करा लें। कालेज प्रबंधन पांच अगस्त ऐसे छात्रों को नाम ऑनलाइन करके उसका डिटेल उपलब्ध करा दें। जनक कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. जंग बहादुर सिंह ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद का पत्र मिला है। छात्रों को भी सूचना दे दी गई है कि 30 जुलाई तक नामांकन उपलब्ध करा दें, ताकि पांच अगस्त तक डाटा ऑनलाइन करा दिया जाए। विद्यालय में दाखिला लेने वाले कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11 और 12 के छात्रों का पंजीकरण का काम शुरू करा दिया गया है। 30 जुलाई तक पंजीकरण के बाद पांच अगस्त तक छात्रों का नाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए पंजीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37222514
Total Visitors
764
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This