40.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

जौनपुर : कैंप लगाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी गई जानकारी

जौनपुर : कैंप लगाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी गई जानकारी

# कैंप में 31 जुलाई तक ई-केवाईसी कराने की किसानों से की अपील

मछलीशहर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                विकास खंड क्षेत्र के देवरिया गांव में कृषि विभाग द्वारा कैंप लगाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की केवाईसी कराने की जानकारी दी गई।

बुधवार को कृषि विभाग द्वारा उक्त गांव निवासी किसान रामविलास सिंह के आवास पर आयोजित कैंप में तहसील कोआर्डिनेटर स्नेह चन्द्र शुक्ला ने लोगो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए ‘सुरक्षा कवच’ के विषय में जानकारी दी। उन्होंने लोगो को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अब तक इस स्कीम का फायदा नहीं ले रहे हैं तो गलती कर रहे हैं। फसलों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इसमें शामिल हो जाईए। आपको नाम मात्र का प्रीमियम देना पड़ेगा बाकी पैसा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर भरते है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित बीटीएम प्रमोद उपाध्याय ने गोष्ठी में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी जन सेवा केंद्र अथवा सीएससी सेन्टर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी 31 जुलाई तक अवश्य दर्ज करा दे। क्योंकि बिना ईकेवाईसी के किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिल पाएगी। इस दौरान एडीओ एजी आशुतोष राय, राजेन्द्र यादव, आशीष सिंह, पारसनाथ सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37259207
Total Visitors
787
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

तेजस्वी की तबीयत बिगड़ी, व्हील चेयर पर एयरपोर्ट से निकले

तेजस्वी की तबीयत बिगड़ी, व्हील चेयर पर एयरपोर्ट से निकले पटना।  तहलका 24x7                  लोकसभा...

More Articles Like This