30.1 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

जौनपुर : गोद लिए गए क्षय रोगियों को वितरित किया गया आहार पोषण किट

जौनपुर : गोद लिए गए क्षय रोगियों को वितरित किया गया आहार पोषण किट

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोद लिए मरीजों को आहार पोषण किट का वितरण एवं जागरूकता अभियान सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर के तत्वाधान चलाया गया।जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद की स्वयंसेवी संस्था सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी द्वारा डीटी सीटीबी यूनिट के अंतर्गत कुल 15 रोगियों को गत 24 मार्च 2022 विश्व क्षय दिवस के अवसर पर गोद दिया गया था। संस्था द्वारा समस्त क्षय रोगियों को प्रतिमाह आहार पोषण किट वितरण करते हुए सहयोग किया गया है जिसमें 13 रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं।इस स्तर से संस्था के प्रयासों की सराहना करता हूं। संस्था प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत नि:क्षय मित्र के रुप में पोर्टल पर पंजीकृत भी है।

टी.बी एक संक्रामक रोग है, यह छुआछूत से फैलता है। इसका लक्षण बुखार खांसी, वजन कम होना, भूख न लगना, बलगम में खून आना है और यह लाइलाज नहीं है। दवा अगर लगातार और अच्छी तरह किया जाए तो मरीज अवश्य ठीक हो जाता है। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए टीबी हॉस्पिटल के एसटीएस नवीन सिंह ने कहा कि टीबी पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने वाला रोग नहीं है, बल्कि यह हवा के जरिए फैलने वाला एक संक्रामक रोग है। टीबी किसी को भी हो सकती है। सलिल कुमार यादव डीपीसी (एनटीईपी) ने कहा कि टी.बी. के लिए अपने बलगम की जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र (डीएमसी) में करवाएं। टी.बी. का इलाज पूरी तरह संभव है। डॉट्स के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां व जांच सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि :शुल्क दी जाती हैं। उक्त कार्यक्रम में सागर श्रीवास्तव (अतुल), सुबास चौधरी, प्रमोद कुमार प्रजापति, सुबाष सरोज, ठाकुर प्रसाद राय, मनीष सोनी, सुरेश शुक्ला, रंजना शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, राम भरत यादव, मोताज इत्यादि का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक संजय उपाध्याय ने सब का आभार व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37181996
Total Visitors
693
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This