23.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

सुल्तानपुर : कवि कुसुम की सेज पर सोता नहीं है- जटायु

सुल्तानपुर : कवि कुसुम की सेज पर सोता नहीं है- जटायु

# कमलेश भट्ट कमल के स्वागत में अवधी मंच की काव्य गोष्ठी

कादीपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
             चर्चित साहित्यकार कमलेश भट्ट कमल के नगर आगमन पर उनके स्वागत में साहित्यिक संस्था अवधी मंच ने अपने कार्यालय विक्रम भवन पर एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया। कवि गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार मथुरा प्रसाद सिंह जटायु ने सुनाया ‘कवि कलम की सेज पर सोता नहीं है। मैं कलम को बम बनाने जा रहा हूं।’
राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने अपने दोहे सुनाते हुए कहा- ‘लोकतंत्र के गर्भ से, निकली ऐसी चीख। लोकतंत्र है मर गया, जनता मांगे भीख’संत तुलसीदास पीजी कालेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु ने सुनाया ‘बाबू जी ने ज्यों लिया रसगुल्ले को चाभ, क्वारीं को छट दे दिया मातृयोजना लाभ’

संचालन कर रहे संत तुलसीदास पीजी कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ करूणेश भट्ट ने कहा ‘जिंदगी तो यहां दर्द में पल रही, आग ही आग है हर तरफ जल रही’कवि गोष्ठी के अध्यक्ष कमलेश भट्ट कमल ने सुनाया ‘कहीं न ऐसा हो हड़बड़ी में, हम अपनी खुद की किसी त्वरा में’ भुला ही बैठें सब अच्छी चीजें, रहीं हैं जो भी परंपरा में’ इस अवसर पर डॉ. राम प्यारे प्रजापति, सुरेश चंद्र शर्मा, दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश, सुषमा रानी सिंह, ध्यानेंद्र विक्रम सिंह ऋषि व वेदांत आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37078887
Total Visitors
319
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास # काफिला में बदल जाता है बसपा की महिला...

More Articles Like This