32.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

जौनपुर : नहीं मिली सरकारी सहायता, दो जून की रोटी को मुहाल मृतक का परिवार

जौनपुर : नहीं मिली सरकारी सहायता, दो जून की रोटी को मुहाल मृतक का परिवार

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
                  क्षेत्र अंतर्गत मेढ़ा गाँव में एक माह पूर्व भूमि विवाद में युवक की पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिसिया कार्यवाही तो कर दी गई। लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन आज तक कोरा साबित हो रहा है। अब हालात यह है कि मृतक की विधवा पत्नी, दो बच्चे और वृद्ध श्वसुर के सामने दो जून की रोटी का भी संकट आन पड़ा है। उधर सरकारी तंत्र के जिम्मेदारों को सहायता दिलाने की कौन कहे दोबारा जांच पड़ताल के नाम पर भी पीड़ित का हाल जानना गंवारा नहीं समझा।
गत 18 दिसंबर को उक्त गाँव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 43 वर्षीय भगवान शर्मा को लाठी डंडा से इस कदर पीटा कि बीएचयू में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन अंत्य परीक्षण के बाद शव घर लाया गया। मौके पर तहसीलदार बदलापुर भारी पुलिस बल के साथ पहुँच गये। स्वजन हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही के साथ अपनी माली हालत की दुहाई देते शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे। थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। तहसीलदार के द्वारा अहेतुक सहायता के साथ साथ किसान बीमा दिलाए जाने के आश्वासन के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक माह गुजरने के बाद भी पीड़ित को सहायता नहीं मिल सकी। अभी उम्र के आधे पड़ाव पर भी नहीं पहुंची थी कि बिधवा हो चुकी पूनम देवी के कंधे पर पूरे परिवार का भार आन पड़ा है। वह खुद के साथ साथ दो पुत्र 10 वर्षीय गणेश व 12 वर्ष के निखिल के अलावा बृद्ध श्वसुर बेनीमाधो शर्मा की जिम्मेदारी भी निभा रही है। उसने बताया कि अब परिवार की माली हालत बहुत खराब हो गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37281254
Total Visitors
961
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This