25.1 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

जौनपुर : नागपंचमी पर्व पर सम्पन्न हुआ कबड्डी का आयोजन

जौनपुर : नागपंचमी पर्व पर सम्पन्न हुआ कबड्डी का आयोजन

शाहगंज।
अनूप जायसवाल
तहलका 24×7
                  बीबीगंज चौकी क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नागपंचमी के अवसर एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास के गांवों से आई टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुड़ियारी एवं द्वितीय स्थान छभवां की टीम ने प्राप्त किया।पहला मुकाबला चक हकीमी और चौकियाँ के बीच खेला गया इसमें चक हकीमी की टीम विजेता रही।
दूसरा मुकाबला कुड़ियारी और चक हकीमी के बीच खेला गया जिसमें कुड़ियारी की टीम विजेता रही। फाइनल में पहुँची कुड़ियारी और छभवां के महामुकाबले में कुड़ियारी टीम विजेता घोषित हुई।इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। कहा जाता है कि इस गांव में पुरानी परम्परा के अनुसार नागपंचमी के पर्व पर कबड्डी का आयोजन कुड़ियारी गांव के महेश्वरा नामक स्थान पर किया जाता है। इस दिन देखने वालों की भी काफी भीड़ जुटती है। गाँव के लोगों ने बताया कि यहाँ हर साल नागपंचमी के दिन धूमधाम से कबड्डी का आयोजन किया जाता है।
जिसमें गोड़िला, छभवां, शिवराजपुर, गोल्हागौर, मदरहा, चक हकीमी, ताखा पश्चिम शिवपुर आदि गांवों से आयी टीमों में रोमांचक मुकाबला खेला जाता है। इस मौके पर दीपक जायसवाल, राहुल जायसवाल, अनूप जायसवाल, ललित सोनी, शिवकुमार सोनी, मोहन यादव, आलोक सिंह, शुभम पांडेय, शुभम सिंह, रत्नेश सिंह, आभाश सिंह, विशाल सिंह, पिंटू सिंह, रवि यादव, दीपक यादव, ऋतिक, मोनू, सर्वेश, अर्पित, सत्यम, राज, पल्लू आदि लोगों ने कबड्डी का महामुकाबला खेला।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37199921
Total Visitors
671
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान तहलका 24×7 नगर के आजमगढ़ रोड निवासी,...

मेनका की जीत सुनिश्चित करने को सुल्तानपुर पहुंचे श्रवण सिंह शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7              ...

More Articles Like This