34.1 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : पिता की स्मृति में व्यापारी भाइयों ने की स्थाई पेयजल व्यवस्था

जौनपुर : पिता की स्मृति में व्यापारी भाइयों ने की स्थाई पेयजल व्यवस्था

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
                 नगर के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी में चार व्यापारी भाइयों ने मिलकर पिता की स्मृति में तीन सौ लीटर क्षमता का स्थाई पेयजल व्यवस्था का निर्माण कराया। जिसका उद्घाटन शनिवार को मंडी सचिव गुलाब सिंह ने किया।साधन सहकारी मंडी समिति परिसर में निर्माण के समय पानी की टंकी का निर्माण तो कराया गया।

लेकिन सत्ता शासन और जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते टंकी से पेयजल की आपूर्ति हुए बिना ही टंकी जर्जर हालत में पहुंच गई। भीषण गर्मी के मौसम में यहां दुकानदारों, खरीदारों और व्यापरियों को पेयजल की समस्या से काफी परेशान होना पड़ता था। मंडी के व्यापारी मो. शाहिद, मो. सलीम, महताब और आफताब ने समस्या का स्थाई निदान करते हुए लगभग दो लाख रुपये की लागत से तीन सौ लीटर की क्षमता का शुद्ध और शीतल पेयजल के लिए फिल्टर मशीन लगाया।

मो. शाहिद राईन ने कहा कि पिता स्व. मो. सिद्दीक की स्मृति में बनाया गया है। जिसे आज सभी की सेवा में समर्पित किया गया और यह व्यवस्था सदैव उनकी देख-रेख में निरन्तर चलती रहेगी।इस मौके पर डाॅ. रईस खान, फहद खान, शोभनाथ मौर्य, अबुल लैस खान, वीरेन्द्र सोनकर, राम सूरत सोनकर, अब्दुल सलाम, सरफराज, इम्तियाज, आलम राईन समेत तमाम व्यापारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37223275
Total Visitors
766
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा महज दिखावा : अशोक सिंह # राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा की सरकार पर जमकर...

More Articles Like This