30.1 C
Delhi
Friday, May 10, 2024

जौनपुर : फर्जी चेक पर फर्जी दस्तखत से ठगों ने निकाल लिया साढ़े सात लाख रुपया

जौनपुर : फर्जी चेक पर फर्जी दस्तखत से ठगों ने निकाल लिया साढ़े सात लाख रुपया

बदलापुर। 
दीपक श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
           थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा से विभिन्न तिथियों में फर्जी चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर ठगों ने ग्राम ढेमा निवासी जावेद के खाते से सात लाख इक्कासी हजार सात सौ चार रूपये चार तिथियों में निकाल लिया। पीड़ित इस बात को लेकर हलकान है। ठगी का हुए शिकार पीड़ित ने इस संबंध में शाखा प्रबंधक तथा बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाही करने के लिए शिकायती पत्र सौंपा है।
पीड़ित को घटना के बारे में तब पता लगा जब वह 6 अप्रैल को खाते से पैसा निकालने के लिए बैंक आया था। जावेद के खाते में 923000 रुपया मौजूद था। पैसा निकालने के दौरान जब उसने खाता का परीक्षण कराया तो खाते में मात्र 143000 रुपया ही बचा था। यह देखते ही पीड़ित का होश फाख्ता हो गया। उसने जब खाते का डिटेल निकलवाया तो पता चला कि उसके खाते से चेक संख्या 11 से 8 मार्च को 198400 रमेश कुमार ने निकाला है। 13 मार्च को चेक संख्या 13 से राजेश कुमार द्वारा 198500 रुपया निकाला गया है। 15 मार्च को चेक संख्या 12 से पंकज कुमार ने 196400 रुपया निकाला है। इसी क्रम में 17 मार्च को चेक संख्या 14 से  पंकज कुमार ने ही 188400 रुपया निकाला है। पीड़ित के खाते से कुल 781700 रुपया  फर्जी चेक फर्जी हस्ताक्षर से निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि जिन चेक के माध्यम से विभिन्न तिथियों में पैसा निकाला गया है वह चेक आज भी पीड़ित के पास मौजूद है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा बदलापुर के प्रबंधक को इस संदर्भ में जानकारी करने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन उनका मोबाइल उठा नहीं। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दिया है प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37316167
Total Visitors
353
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7     ...

More Articles Like This