30.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

प्रशांत श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत

प्रशांत श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
            वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के भौतिकी विभाग के शोध छात्र प्रशांत श्रीवास्तव को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्य प्रदेश में 16 से 18 मार्च, 2023 को आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस “स्टडी ऑफ नेनोमेटेरियल एंड साइंटिफिक डेवलपमेंट इन 21वीं सेंचुरी” में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए पुरष्कृत किया गया है। प्रशांत श्रीवास्तव को यह पुरस्कार नॉन डिस्ट्रक्टिव विधि से जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब के ऊपर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है। जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब का अनुप्रयोग इंडस्ट्रीज और मेडिकल के फील्ड में जैविक संवेदक, नेनोमेडिसीन बनाने में इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, विश्वविद्यालयों के 150 से अधिक प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक और शोधार्थी शामिल हुए थे, जहां सभी कैटेगरी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रशांत श्रीवास्तव प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस्थान के संस्थापक निदेशक और भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार यादव के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता के लिए कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस मौर्य ने बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों और शोधार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र में उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो देवराज सिंह, प्रो मानस पाण्डेय, डा गिरिधर मिश्र, डॉ प्रमोद कुमार, डा सुनील कुमार, डा पुनीत धवन, डा अजीत सिंह, डा नीरज अवस्थी, डॉ नितेश जायसवाल, डा काजल डे, डा धीरेंद्र चौधरी, डा सुजीत चौरसिया, डा रामांशु प्रभाकर सिंह, डा शशिकांत, डा संदीप वर्मा व अन्य शिक्षको ने बधाई दी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37254086
Total Visitors
810
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This