32.1 C
Delhi
Tuesday, May 7, 2024

प्राणिमात्र में ईश्वर का दर्शन है सबसे बड़ा धर्म

प्राणिमात्र में ईश्वर का दर्शन है सबसे बड़ा धर्म

खुटहन।
संतलाल सोनी
तहलका 24×7
                       क्षेत्र अंतर्गत सौरईया गाँव मे पत्रकार शिवशंकर दूबे के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में जुटे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आचार्य पंडित अखिलेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि जीव के सभी स्वरूपो में ईश्वर का वास है। चाहे मानव हो या जानवर सभी में उस परम शक्ति का स्थान है। बस हमें खुद में यही विश्वास जगाकर सभी जीवो में ईश्वर का अंश मान उनके साथ अच्छा ब्यवहार करते रहने मात्र से इहलोक से मुक्ति मिल जायेगी।
उन्होने कहा कि चौरासी लाख योनियो में भटकने के बाद यह मानव शरीर मिला है। इसकी सार्थकता उस उस परम शक्ति को प्राप्त कर लेने में ही है। इस जनम में चूके तो फिर उन्हीं योनियो में करोड़ो वर्ष तक भटकना पड़ेगा। इस लिए माया मोह से उठकर अच्छा बुरा सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दो। वह प्रहरी की तरह तुम्हारे आस पास रहकर वह सब कुछ देगा, जो तुम्हारी वास्तविक जरूरत है। इस मौके पर त्रिलोकी दूबे, आशाराम शर्मा, चंदन त्रिपाठी, दिलीप, हरिनाथ, संतोष सिंह, बिजय बहादुर यादव, संगीता देवी आदि मौजूद रहीं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37264615
Total Visitors
1077
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी

दिन भर चले सियासी भूचाल पर बोले धनंजय : तीन बार धोखा दे चुकी हैं बहन जी # जेल में...

More Articles Like This