34 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

बीएड प्रयोगात्मक परीक्षा लेने गए परीक्षकों को कॉलेज प्रबंधक ने बनाया बंधक

बीएड प्रयोगात्मक परीक्षा लेने गए परीक्षकों को कॉलेज प्रबंधक ने बनाया बंधक

परीक्षक ने कुलपति, परीक्षा नियंत्रक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
              वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीएड के प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराने गए दो परीक्षकों को गाजीपुर में एक कॉलेज प्रबंधक ने बंधक बना लिया और जबरिया रोके रखा। हालांकि इस दौरान एक परीक्षक किसी तरह वहां से भागकर कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से कार्रवाई की मांग की।पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से गाजीपुर जिले में बालाजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज भभोरा औरिहार में बीएड थर्ड सेमेस्टर के प्रयोगात्मक, मौखिकी परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षक डॉ जनार्दन प्रसाद शुक्ला (राज कॉलेज) डा अवधेश कुमार यादव मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज से नियुक्त होकर गए थे।

दोनों परीक्षक बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा टीचिंग प्रारंभ किया था कि पहले रोल नंबर पर छात्रा आई जिससे पाठ योजना की फाइल मांगी गई वह प्रस्तुत नहीं कर पाई। इसके अलावा परीक्षकों के सामने दूसरे छात्रों की जगह दूसरे छात्र परीक्षा में बैठाए गए थे। जिस पर परीक्षक ने आपत्ति जताया और करीब दो दर्जन से अधिक है ऐसे मामले पाए जिस पर परीक्षाकों ने परीक्षा रोक दी।आरोप है कि इसके बाद गुस्साए वहां कालेज के प्रबंधक और उनका सहयोगी लोग गाली गलौज करते हुए दोनों परीक्षकों को लाठी लेकर हाथ पैर तोड़ने की धमकी देने लगे और अंकपत्र पर हस्ताक्षर करने का जोर देने लगे। इस दौरान दोनों परीक्षक वहां से निकलने का प्रयास कर रहे थे कि प्रबंधक ने सभी गेट बंद करवा दिए और डॉ अवधेश कुमार यादव मौके से बांउड्री लांघ कर भागने में सफल रहे। जबकि दूसरे परीक्षक डॉ जनार्दन प्रसाद शुक्ला करीब 3 घंटे में बंधक बने रहे। जब इस दौरान प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न नहीं हो पायी।

डॉक्टर अवधेश ने अंकपत्र को लाकर परीक्षा नियंत्रक के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। मामले की शिकायत कुलपति और परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह को पत्र के माध्यम से करते हुए कार्यवाही की मांग की। डॉ अवधेश कुमार यादव का कहना है कि कॉलेज प्रयोगात्मक परीक्षा के मानकों को ताक पर रखकर जबरदस्ती करवा करके मनमानी अंक देता। जिसके बदले छात्रों से पैसा वसूल करता। जिसमें वह अपने मंशूबे सफल नहीं हो पाये और उसके खिलाफ शिकायत परीक्षा नियंत्रक को दे दिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37248117
Total Visitors
1007
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This