36.7 C
Delhi
Friday, May 3, 2024

वाराणसी : प्रापर्टी डीलरों और भूमाफिया की खंगाली जा रही कुंडली

वाराणसी : प्रापर्टी डीलरों और भूमाफिया की खंगाली जा रही कुंडली

# गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस

वाराणसी।
मनीष वर्मा
तहलका 24×7
               किसानों को धमकाकर औने-पौने दाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले प्रापर्टी डीलरों और भूमाफिया की कुंडली खंगाली जा रही है। प्लाटिंग के इन खिलाड़ियों की आय की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्ति जब्त करने के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किन-किन प्रापर्टी डीलरों का संबंध आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से है।रोहनिया में एनडी तिवारी हत्याकांड में पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि रिंग रोड और हाईवे के किनारे की जमीन अपराधियों के सहयोग से प्रापर्टी डीलर खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।

इनका साथ सफेदपोश भी दे रहे हैं। हाईवे का चौड़ीकरण और रिंगरोड बनने के बाद शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र जैसे रोहनिया, अखरी, लोहता, गंगापुर, हरहुआ, बड़ागांव, चोलापुर, चौबेपुर आदि क्षेत्रों में जमीन के दामों में काफी वृद्धि हुई है। इसके बाद इन क्षेत्रों में अवैध प्रापर्टी डीलरों, भूमाफिया व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय हो गए हैं।पुलिस की जांच में सामने आया कि एक संगठित गिरोह लोगों की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा दिलाने का कार्य करता है। इसमें कुछ सफेदपोशों भी शामिल हैं।

जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े ज्यादातर लोग संबंधित विभागों में रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि प्रापर्टी डीलिंग के कार्यों में लिप्त भूमाफिया व आपराधिक तत्वों की मिलीभगत से कमजोर तबके के लोगों को बहला-फुसलाकर या धमकी देकर उनकी कीमती जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। इधर, जमीन के खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़ा व कब्जा दखल में अवरोध उत्पन्न किये जाने की शिकायतें भी लगातार आ रही हैं।इसे देखते हुए पुलिस अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में ऐसे ही अवैध प्रापर्टी डीलरों, भूमाफिया, भूमि के खरीद-फरोख्त से जुड़े आपराधिक तत्वों को चिह्नित करने करने लगी है।

अवैध रूप से अर्जित की गई भूमि व आय के स्रोत की जांच कराकर इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित कुमार वर्मा ने कहा कि संबंधित विभागों के सहयोग से अभियान चलाकर अवैध प्रापर्टी डीलरों, भूमफिया, भूमि के खरीद-फरोख्त से जुड़े आपराधिक तत्वों में से कुछ लोगों को चिह्नित किया गया है। इनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37208389
Total Visitors
1015
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार

आश्रम में नाबालिगों से कुकर्म का आरोपी आचार्य को भेजा गया जेल, सेवादार गिरफ्तार उज्जैन।   तहलका 24x7           ...

More Articles Like This