21.7 C
Delhi
Thursday, May 2, 2024

समाजसेवी राजेश ने लावारिश कुष्ठ रोगी वृद्ध महिला को पहुंचाया अस्पताल

समाजसेवी राजेश ने लावारिश कुष्ठ रोगी वृद्ध महिला को पहुंचाया अस्पताल

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                असहायों के सहारा बनने वाले समाजसेवी राजेश को लोग अब फोन करके मदद करने के लिये बुलाने लगे हैं। समाज के ऐसे असहाय जिनके पास सामान्य जनमानस के पास जाने की हिम्मत नही जुटा पाता, तो ऐसे लोगो को राजेश की याद आती है, वही राजेश भी बिना संकोच के तुरंत ऐसे लोगो की मदद करने पहुंच जाते हैं।बुधवार को मड़ियाहूं क्षेत्र की रामपुरनद्दी गांव की प्रमावती नाम की महिला ने फोन करके बताया कि एक असहाय, कुष्ठ रोग पीड़ित महिला लावारिश हालत में पड़ी है, जैसे ही समाजसेवी को पता लगा तत्काल वह कुष्ठ रोग ग्रसित महिला के पास गए।

समाजसेवी ने देखा कि महिला असहाय हालत मे एक टूटी खटिया पर भीषण गर्मी में पड़ी थी, कुष्ठ रोग के कारण उसके दोनों हाथों और दोनों पैरों की सारी अंगुलिया कट कर निकल गई थी और पैरों में खून की कमी से सूजन भी आ गई थी उस महिला की इतनी दयनीय हालत देखकर समाजसेवी की आंखें भर आई। इस दौरान ग्रामीण भी काफी इकट्ठा हो गए, उसके बाद समाजसेवी ने एंबुलेंस बुलाया और ग्रामीणों के सहयोग से कुष्ठ रोगी महिला को खटिया सहित एंबुलेंस तक लाए फिर समाजसेवी ने उसे अपने हाथों से उठाकर एंबुलेंस में बैठाया फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूँ लाए। वहां से रिफर कर जिला अस्पताल जौनपुर में लाकर के भर्ती कराया। ऐसे सच्चे समाज सेवी को पाकर ग्रामीण बहुत खुश हुए
इस पूरे विशेष मानव सेवा अभियान मे प्रांजुल, सावित्री, ऋषिकेश, ग्राम प्रधान मीता देवी, सत्य प्रकाश इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37178734
Total Visitors
606
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित

अनुशासनहीनता में डा. सिद्धार्थ पार्टी से निष्कासित जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7               बहुजन समाज पार्टी के...

More Articles Like This