25.1 C
Delhi
Saturday, March 22, 2025

अच्छी नौकरी के लिए करें कठिन परिश्रम : विवेक कुमार

अच्छी नौकरी के लिए करें कठिन परिश्रम : विवेक कुमार

# मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना उच्च शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के निदेशक केंद्रीय शिक्षुता सलाहकार विवेक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना विद्यार्थियों को कुशल बनाने के लिए भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।
उत्तर प्रदेश सरकार भी इसकी सफलता के लिए प्रयासरत है। उन्होंने  राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा) के उद्देश्यों पर चर्चा की।  इसके साथ ही अपरेंटिसशिप अधिनियम के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी लोग नौकरी चाहते हैं, पर नौकरी के लिए जो तैयारी है वह नहीं करते। जब तक परिश्रम से किसी कार्य को नहीं सीखते तब तक आपको  अच्छी नौकरी नहीं मिल सकती। सरकार का यह प्रयास है कि पढाई के साथ कैसे आपको रोजगार मिले। उन्होंने शिक्षुता के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया समझाई।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि अपने व्यवहार से आप शिक्षा जगत में आगे बढ़ सकते हैं, सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं  से जुड़ना चाहिए। विद्यार्थी इस योजना से जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें लाभ मिलेगा। संचालन डॉ. नितेश जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र पाण्डेय, डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. गंगेश दीक्षित, डॉ. नीलेश सिंह, श्याम त्रिपाठी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह 

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह  # प्रदेश के कई कायस्थ  नेताओं...

More Articles Like This