अब्बास के लिए हाईकोर्ट जायेंगे कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर, यूपी की सियासत गरमायी
गाजीपुर।
तहलका 24×7
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा से सदस्यता समाप्त होने के बाद बताया कि हम न्याय के लिए हाईकोर्ट में जायेंगे। हमारी पार्टी न्यायपालिका का सम्मान करती है, हमें लगता है कि ऊपरी अदालत से राहत मिल सकती है, इसलिए इस फैसले के खिलाफ वह अपील करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के इस बयान से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है। राजनैतिक पंडित इस बयान को अपने-अपने हिसाब से खंगाल रहें है कि यह बयान आने वाले समय में प्रदेश की राजनीति को प्रभावित कर सकता है। ज्ञातव्य है कि रविवार को यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दूबे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी किया कि अब्बास अंसारी को 31 मई 2025 से विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया जाता है। अत: मऊ विधानसभा सीट 31 मई से रिक्त मानी जायेगी।