आजमगढ़ : अनियंत्रित डम्पर घुसा मकान में, गनीमत कोई हताहत नहीं
पवई। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 शाहगंज अयोध्या मार्ग स्थित पवई थाना के खैरुद्दीनपुर बाजार में अनियंत्रित डम्फर पोल तोड़ते हुए मकान में घुस गई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से बच गया।
बाजार के लोगो ने डम्फर ड्राइबर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पवई थाना के खैरुद्दीनपुर निवासी ज्ञानचंद पुत्र कुंदन अग्रहरि का शाहगंज- अयोध्या मार्ग स्थित खैरुद्दीनपुर बाजार में मकान है। देर रात अनियंत्रित डम्फर विद्युत पोल तोड़ते हुए घर मे घुस गया । जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन 4 विद्युत पोल के साथ पीड़ित ज्ञानचंद अग्रहरि के मकान के बाहरी हिस्से के डम्फर द्वारा भारी क्षति हुआ है। लोगो ने तत्काल पुलिस की सूचित किया। पवई थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे पहुंच गए। डम्फर ड्राइवर की पुलिस पकड़ कर थाने ले गयी ।