आजमगढ़ : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रानी की सराय। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के सेठवल गांव के समीप मंगलवार की रात एक बजे ट्रेन से कट कर युवक की मौत हो गई। परिजनो ने उसकी हत्या कर रेल लाइन पर फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रानी की सराय कस्बा निवासी अभिनव (18) पुत्र प्रदीप मिश्र बाजार के युवाओं के साथ रात में निकला था और शिवमंदिर के पास रात तक देखा गया था। बुधवार की भोर में सेठवल गांव के रास्ते के पास गुजरी रेल लाइन पर शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की मोबाइल के आधार पर उसके चाचा को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चाचा ने शव की शिनाख्त की। पुलिस रात में गुजरने वाली मालगाड़ी से कट कर मौत मान रही है, जबकि स्वजन ने हत्या करके शव को रेल लाइन पर फेंकने की आशंका जताई है। मृतक एक रेस्टोरेंट में काम करता था और दो भाइयों व एक बहन में बड़ा था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा था।