आजमगढ़। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 नगर कोतवाली के एक आरक्षी को एसपी ने धोखाधड़ी के मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रभुशंकर गुप्ता ने एसपी से शिकायत की आरक्षी अजय जायसवाल उससे पैसा मांगता है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने इसकी जांच एसपी ट्रैफिक सुधीर जायवाल को दी थी। एसपी ट्रैफिक की जांच में आरक्षी दोषी पाया गया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एसपी ने नगर कोतवाली में तैनात आरक्षी अजय जायसवाल को निलंबित कर दिया है।