आजमगढ़ पुलिस ने खोली 26 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, बढ़ाई चौकसी
आजमगढ़। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 आजमगढ़ पुलिस ने 26 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमें शराब तस्कर छह, हत्यारोपित चार, लूट के आरोपित पांच, दुष्कर्म व रंगदारी के दो-दो, पशु तस्करी के तीन आरोपित शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी अपराधियों की निगरानी की जिम्मेदारी बीट के सिपाही व थाना प्रभारियों को दी है।मुबारकपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित शारिक अली उर्फ मोनू निवासी कटरा, जहानांगज पुलिस ने शराब तस्कर झिनक उर्फ झिनकू यादव निवासी धरमपुर, हत्यारोपित हरिकेश यादव निवासी मोहासील उर्फ महुआसीन व धर्मेंद्र यादव निवासी मुस्तफाबाद, चोरी के आरोपित महताब आलम निवासी बरहतीर जगदीशपुर के खिलाफ कार्रवाई की है।
निजामाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपित तारिक आजमी निवासी चकिया हुसेनाबाद, जीयनपुर पुलिस ने हत्या के आरोपित राजेंद्र यादव निवासी शेखमोली करतारपुर, पशु तस्कर राजू उर्फ सदरे आलम निवासी खालिसपुर, हत्या के आरोपित लालू यादव उर्फ गोलू यादव निवासी कपारगढ़, गंभीरपुर पुलिस ने रंगदारी वसूलने के आरोपित अवनीश राय निवासी सरायपल्टू के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली है।
रौनापार पुलिस ने लूट के आरोपित योगेंद्र पासी उर्फ किन्नू निवासी पूराबालनरायन, रंगदारी वसूलने के आरोपित धर्मेंद्र यादव निवासी शाहडीह, हत्या के प्रयास के आरोपित राम सिगार यादव निवासी देवाराखास राजा, फूलपुर पुलिस ने लूट के आरोपित सुनील यादव उर्फ डब्लू निवासी हाजीपुर, अहरौला पुलिस ने पशु तस्कर मोहम्मद तालिम उर्फ तालिब निवासी पीखपुर, शराब तस्कर मोहम्मद नईम व मोहम्मद नदीम निवासी रुपाईपुर की हिस्ट्रीशीट खोली है। कप्तानगंज पलिस ने दुष्कर्म के आरोपित अभिषेक पाठक उर्फ चंचल निवासी देवरिया, पवई पुलिस ने पशु तस्कर अदनान निवासी लखमपुर व प्रमोद यादव निवासी शेर जहांपुर, मेंहनगर पुलिस ने लूट के आरोपित विवेक सिंह निवासी गंजोर व अमर सिंह निवासी रामपुर बढ़ौना, बरदह पुलिस ने लूट के आरोपित मक्खन निवासी उसरी खुर्रमपुर, तरवां पुलिस ने शराब तस्कर शिवलाल मौर्य व लालू मौर्य उर्फ बृजभान निवासी जमुवां के खिलाफ कार्रवाई की है। सिधारी, कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपित कमलेश यादव निवासी पल्हनी की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी बढ़ाई है।