आजमगढ़ : मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला हुई चेन स्नेचिंग की शिकार
आजमगढ़। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। जिसका परिणाम है कि घटनाएं बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह टहलने निकली एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन उड़ा दिया। स्थानीय लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी किया लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो सके।
सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ला निवासिनी राधा सोनकर पत्नी दिलीप सोनकर रोज की भांति मंगलवार की सुबह भी टहलने के लिए निकली थी। वह पैदल हरवंशपुर तक टहल कर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान मिशन अस्पताल रोड पर बाइक सवार दो उच्चकों ने महिला के गले से चेन उड़ा दिया। महिला ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी भी किया लेकिन उसे पकड़ने में सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही सीओ सिटी, सिधारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं घटना के बाबत पीड़ित महिला ने सिधारी थाने में अज्ञात उच्चकों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है।