आजमगढ़ : 30 किलो प्रतिबंधित मांस एंव तमंचा कारतूस के साथ एक युवक गिरफ्तार
दीदारगंज। फैज़ान अहमद तहलका 24×7 दीदारगंज थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह खरसहन गांव स्थित नहर पुलिया पर वाहन चेकिग के दौरान स्कूटी से 30 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया।
थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता सुबह क्षेत्र के सूघरपुर बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि अरंद गांव से नहर पटरी के रास्ते एक व्यक्ति स्कूटी से प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहा है और बेचने के लिए बखरा जाएगा। सूचना पर पुलिस ने खरसहन नहर पुलिया पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस को देख वह स्कूटी मोड़कर भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम एहसान अहमद निवासी ग्राम बखरा, थाना सरायमीर बताया।