आरटीओ वाराणसी के औचक निरक्षण में दो बाबू को छोड़ एआरटीओ सहित सब लापता
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
आरटीओ वाराणसी ने शनिवार की सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक की कलई खुल गई। मौके पर दो बाबुओं को छोड़कर सारे अधिकारी व कर्मचारी लापता मिले। आरटीओ ने सभी को गैर हाजिर करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।

मालूम हो कि योगी राज में भी एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हैं, जब उनकी मर्जी करती है तब कार्यालय आते हैं उनके मन के ऊपर है काम करें या न करें। जिसके कारण कार्यालय में काम के लिए आने वाली आम जनता, मोटर मालिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही उनका मानसिक और आर्थिक शोषण भी होता है।

वाराणसी के आरटीओ शिखर ओझा शनिवार को सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर जौनपुर एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मौके पर मात्र दो बाबू मिले, आरआई गाजीपुर गए हुए हैं, बाकी एआरटीओ समेत सभी कर्मचारी नदारत मिले, लापता लोगों को अनुपस्थिति करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।