आर.के. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट
अखण्ड नगर, सुल्तानपुर।
तहलका 24×7
आरके कॉलेज ऑफ फार्मेसी भेलारा घाटमपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत फाउंडर बैच के छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम कॉलेज परिसर में भव्य समारोह के रूप में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान श्रीमती ऊषा देवी ने शिरकत की, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ. जेपी दुबे ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती ऊषा देवी ने कहा कि फार्मेसी कॉलेज का इस क्षेत्र में संचालन एक बड़ी उपलब्धि है। सरकार की इस योजना से छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा और वे टैबलेट का सदुपयोग कर अपने भविष्य को सवार सकेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. जेपी दुबे ने कहा कि कॉलेज का फाउंडर बैच इस क्षेत्र में सबसे पहले इस योजना का लाभ पाने वाला बैच बना है, जो गर्व का विषय है। उन्होंने कॉलेज स्टाफ को बधाई दी और छात्रों से अपेक्षा की कि वे इस डिजिटल संसाधन का उपयोग अपने अध्ययन और मानवता की सेवा के उद्देश्य से करें। संचालन नोडल अधिकारी दीपक कुमार ने किया। प्रधानाचार्य अनुराग पांडे ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

आयोजन को सफल बनाने में अजय शर्मा, विकास पाल,अलख निरंजन पाण्डेय प्रधानाचार्य, एसडीआईसी घाटमपुर, सुभाष चंद्र यादव प्राचार्य, आरके महाविद्यालय, दीपक कुमार, घनश्याम पाण्डेय, मुक्तिनाथ, कमलेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।