एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह के प्रयास में झुलसे युवक की मौत
बदायूं।
तहलका 24×7. एसएसपी कार्यालय के गेट के सामने आत्मदाह की कोशिश में गंभीर रुप से झुलसे युवक की मौत हो गई। युवक नई सराय नई बस्ती का रहने वाला था। घटना एक जनवरी की है, उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। बरेली में शव का पोस्टमार्टम कराया गया, इसके बाद शव को घर लाकर अंतिम संस्कार करा दिया गया।सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय नई बस्ती के रहने वाले गुलफाम (35) पुत्र फिरोज की पत्नी से मुकदमेबाजी चल रही थी।
ससुराल पक्ष और कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया था। युवक ने कोतवाल, सीओ सिटी के साथ सदर विधायक पर भी आरोप लगाए थे।एक जनवरी को गुलफाम एसएसपी कार्यालय के गेट के सामने पहुंच गया। इसके बाद आत्मदाह का प्रयास किया। इसमें वह 75 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था।पुलिस ने गुलफाम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
यहां इलाज के दौरान गुलफाम की मौत हो गई। मामले में एसएसपी ने कोतवाल को निलंबित कर दिया था, वहीं तीन पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। सीओ सिटी का भी ट्रांसफर कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से उसके घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। वहीं गुलफाम के पिता फिरोज ने बताया कि ससुराल वाले बेटे को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने उनका सहयोग किया है। पुलिस ने ही गुलफाम का इलाज कराया है। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।