कार सवार बदमाशों ने ट्रक का शीशा तोड़, रुपये व मोबाइल किया पार
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फ़ूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव औद्योगिक क्षेत्र में अर्धरात्रि कार सवारों ने ट्रक को रोककर चालक से 5 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया।पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है।बताया जाता है कि अम्बेडकर नगर से बिहार बालू लादने के लिए ट्रक चालक दिनेश कुमार निवासी फुलवारी अम्बेडकर नगर रात में साढ़े 12 बजे औद्योगिक क्षेत्र से जैसे ही आगे बढ़ा तभी डिवाडर पर खड़े एक युवक ने ईंट से ट्रक के सीधे शीशे पर वार किया, जिससे शीशा चकना चूर हो गया और चालक घबराकर ट्रक रोक दिया।

तभी बगल में खड़े कार सवार ट्रक पर चढ़कर चालक को नीचे खींच लिया और लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई की और उसके पास 5 हजार रुपये व मोबाइल छीनकर वाराणसी की तरफ भाग निकले।इसी बीच ट्रक में सो रहे सह. चालक अजय कुमार सिंह की नींद खुलने पर अपने मोबाइल से 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी।

पीआरबी पहुंचकर सुबह थाने पहुंचने की सलाह देकर चली गई। वहीं ट्रक चालक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। जिसमे लूट का आरोप लगाया है। इस बाबत इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लूट नही मारपीट की घटना है। ओवरटेक करने के दौरान मारपीट हुई थी। मारपीट करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई होगी।