कोरियर कंपनी के मैनेजर को मारी गोली
# काम मांगने आया था आरोपी, मना करने पर झोंका फायर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वाराणसी।
तहलका 24×7
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित सुसुवाही इलाके में एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को उनके ही ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। गोली मैनेजर के चेहरे पर लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। फायर होते ही आसपास हड़कंप मच गया। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। हमला उस वक्त हुआ जब विकास अपने गोदाम पर कर्मचारियों के साथ अगले दिन की डिलीवरी की तैयारी में जुटे थे। सूचना पर पहुंची ने विकास को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हालांकि हमलावर सीसी कैमरे में कैद हो गया है। बताया गया कि युवक कंपनी के मैनेजर से सुबह कोरियर ब्याॅय की नौकरी मांगने आया था, जिसे ऑनलाइन अप्लाई करने की बात कहकर मैनेजर ने लौटा दिया था। इनकार से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस की टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। घायल विकास तिवारी मूल रुप से बिहार के रोहतास जिले के निवासी हैं और वर्तमान में चितईपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। वह एक प्रतिष्ठित कोरियर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावर की तस्वीरें कैद हो गई हैं।डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है, पुलिस की टीमें गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। चिकित्सकों के अनुसार गोली संभवतः नाक को छूते हुए बाहर निकल गई है, लेकिन चेहरे पर गंभीर जख्म हैं। घायल की हालत स्थिर है।