11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

खेल अनुशासन सिखाता है: अजय सिंह

खेल अनुशासन सिखाता है: अजय सिंह

# खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
               विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सबरहद स्थित सर सैय्यद इण्टर कॉलेज में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है, खेल से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, जिससे राष्ट्र प्रेम पैदा होता है। परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नही है, बस इसे निखारने की जरुरत है। खेलकूद प्रतियोगिता में 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: गरिमा, नेहा राजभर व अन्नू रहीं। बालक वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर नेहाल, अमन व दीपक रहे।
400 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर नेहा, पूजा भारती व रूबी गौतम रहीं।बालक वर्ग से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर मनीष, दीपक व सिकन्दर रहे। 800 मीटर की दौड़ में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर मो. मुशीर, मो. कैफ व मनीष रहे।कबड्डी में बालिका वर्ग से सबरहद विजेता रही, वहीं उप विजेता सदरपुर कैथौली की टीम रही, बालक वर्ग से मज़डीहा विजेता और सबरहद की टीम उप विजेता रही।
बॉलीबाल में सबरहद की टीम विजेता और मज़डीहा कि टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए हौसला बढ़ाया गया। अंत में कार्यक्रम आयोजक विकास विश्वकर्मा ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया, संचालन प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम ने किया।
इस अवसर पर जेई शशिकांत कुमार, रहमान, मुन्नू, सफर शेख, रामुजागिर, गोलू यादव, शिशिर यादव, मिर्ज़ा जरयाब बेग, प्रधान मुकेश राजभर समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This