गंगा में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत
भदोही।
तहलका 24×7
कौईरौना थाना क्षेत्र के सेमराध गंगा घाट पर नहाते समय दो मौसेरे भाई नदी में समा गए। उनके साथ गया तीसरा युवक घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। युवक का बैग व कपड़ा देख लोगों ने गोताखोरों की मदद से ढूंढना शुरु किया। देर शाम तक दोनों को कुछ पता नहीं चल सका था।गोपीगंज कोतवाली के धनीपुर जंगीगंज निवासी गुड्डू विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ बिहार में रहते हैं।

उनका बेटा ऋषि विश्वकर्मा (20) 10 दिन पहले गांव आया था। सोमवार को वह अपने मौसी के यहां कौईरौना के चेरापुर गांव चला गया।जहां वह अपने मौसेरे भाई राहुल विश्वकर्मा (18) पुत्र अनिल विश्वकर्मा और गांव के ही युवक रामकुमार विश्वकर्मा (20) पुत्र सुरेश के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए गया। तीनों नहाने लगे। गर्मी की वजह से नदी छिछली हो गई, जिससे गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। ऋषि और राहुल गहरे पानी में चले गए।

दोनों का डूबता देख उनके साथ गया रामकुमार घबरा गया और वह घर पहुंचकर परिजनों को इसकी जानकारी दी।घबराए परिजन मौके पर पहुंचे। घाट किनारे युवकों के बैग और कपड़े पड़े हुए थे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को ढूंढने का काम शुरु हुआ। काफी देर तक दोनों को ढूंढा गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों को ढूंढने में लगी रही।

नदी किनारे परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव ने बताया कि एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों को ढूंढने का प्रयास जारी है। पानी जगह-जगह छिछला हो जाने से रेस्क्यू अभियान में दिक्कत आ रही है। गंगा में लापता हुआ ऋषि अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। माता-पिता दोनों इस समय बिहार हैं। वहां दोनों मजदूरी करते हैं। सूचना मिलने के बाद दोनों घर वापस लौट रहे थे। इधर राहुल के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घाट पर गोताखोरों के साथ परिजन भी पहुंचे। राहुल के माता-पिता भी गांव में ही मजदूरी करते हैं।