गाजीपुर : अग्निवीर भर्ती को लेकर कमिश्नर व आईजी का दौरा
खानपुर। अंकित मिश्रा तहलका 24×7 अग्निपथ विरोध के चलते हो रहे बवाल को लेकर थाना क्षेत्र के सिधौना बाजार मे सोमवार की दोपहर कमिश्नर व आईजी ने दौरा किया।क्षेत्र के सिधौना बाजार मे अग्निवीर भर्ती को लेकर भर्ती की तैयारी कर रहें युवाओं द्वारा भारत सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती अग्निवीर पर विरोध प्रदर्शन कर रहें युवाओं को लेकर आज कमिश्नर व आईजी जायजा लेने के लिए पहुँचे।
आईजी व कमिश्नर ने सिधौना चौकी इंचार्ज से कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसे तत्काल पकड़ा जाये और भर्ती की तैयारी कर रहें युवाओं को जागरूक कर प्रदर्शन मे भागीदारी से बचाया जाये। वही आज खानपुर पुलिस ने भर्ती की तैयारी चला रहें कोचिंग सेंटर पर तड़के सुबह छापमारी करते हुए छात्रों को थाने ले आई और उन्हें नियम के पाठ पढ़ाया गया। थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया की छात्रों को जागरूक किया जा रहा हैं। और सभी से निवेदन किया गया हैं कि अफवाह पर ध्यान न देकर अपनी तैयारी पर पूरी जोर लगाये।